Bihar News : लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती, पटना राजद कार्यालय में नृत्य का कार्यक्रम, जदयू ने किया तीखा सवाल
Lalu Yadav Latest Health Update : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराए गए हैं. वहीं राजद अध्यक्ष के एम्स में भर्ती की खबरों के बीच पार्टी कार्यालय में हुए नृत्य कार्यक्रम ने विवादों कारूप ले लिया है. विपक्षी पार्टी जदयू और हम (सेकुलर) ने राजद कार्यालय में हुए नृत्य कार्यक्रम पर निशाना साधा है.
Bihar News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराए गए हैं. वहीं राजद अध्यक्ष के एम्स में भर्ती की खबरों के बीच पार्टी कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जो अब विवादों का रूप ले लिया है. विपक्षी पार्टी जदयू और हम (सेकुलर) ने राजद कार्यालय में हुए नृत्य कार्यक्रम पर निशाना साधा है.
क्या है मामला- बिहार में आज पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. ऐसे में कई राजनीतिक दलों द्वारा पार्टी कार्यालय में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में राजद भी कर्पूरी जयंती का आयोजन किया था. इसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्वंय मौजूद थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में एक नृत्य का आयोजन हुआ, जो अब विवाद का रूप ले लिया है.
जीतन राम मांझी ने किया अटैक – राजद कार्यालय में हुए नृत्य कार्यक्रम पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अटैक किया है. मांझी ने ट्वीट कर लिखा, ‘लालू यादव जी का स्वास्थ्य ख़राब हुआ तो उनके बेटे तेजप्रताप को मंच पर जगह तक नहीं दी गई यह राजद का आंतरिक मामला हो सकता है, पर लालू जी जैसे जन नेता के बीमार होने के बावजूद उनके पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने का कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है. शर्मनाक.’
जदयू ने किया तीखा हमला- जीतन राम मांझी के साथ ही जनता दल यूनाइटेड ने भी राजद पर तीखा हमला किया है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने लिखा, ‘ये लोग लालू जी के बीमारी के ग़म में नाच रहे हैं या ख़ुशी में ? स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर से तो लालू जी को कभी कोई मतलब नहीं रहा वो तो लालू जी की राह का रोड़ा थे तो अब लालू जी की पार्टी RJD जयंती क्या ख़ाक मनाएगी लेकिन जयंती के नाम पे नाच ! नया ट्रेंड हैं भाई.’
Also Read: JDU नेता हत्याकांड में दोषी करार RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी को मिलेगी कितनी सजा? सुनवाई कल
Posted By : Avinish kumar mishra