विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश को मंत्र देने पहुंचे लालू, जानिए आधे घंटे तक बंद कमरे में क्या हुआ

पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले बुधवार की शाम लालू यादव नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जाना. साथ ही लालू ने बैठक के एजेंडों और भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा को तैयार करने के संंबंध में विचार साझा किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 11:52 PM

पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी का जायजा लेने लालू प्रसाद गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. लालू ने नीतीश की तबीयत के बारे में जाना और दोनों नेताओं में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बातचीत हुई. माना जा रहा है कि लालू ने बैठक के एजेंडों और भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा को तैयार करने के संंबंध में विचार साझा किये. साथ ही लालू ने अतिथियों के नाम और उनके पटना पहुंचने से लेकर वापसी तक की व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान करीब आधे घंटे तक सीएम आवास में रहें लालू.

बैठक को लेकर 100 मजिस्ट्रेट की तैनाती

वहीं बैठक को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बैठक का आयोजन एक अणे मार्ग में किया गया है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य नेता के पहुंचने की संभावना है. इसलिए पटना एयरपोर्ट से लेकर एक अणे मार्ग मार्ग तक सुरक्षा को लेकर लगभग 100 मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे. सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों की बैठक हुई.

जगह-जगह बैरिकेडिंग

जानकारों के अनुसार डीएम, एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने हर बिंदुओं पर मंथन किया. सुरक्षा को लेकर सचिवालय से लेकर जू गेट नंबर दो के आसपास, राजभवन से बेली रोड जाने वाली सड़क के आसपास पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बैठक के दिन इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी. बैठक को लेकर प्रतिनियुक्त होनेवाले मजिस्ट्रेट को सुरक्षा संबंधी सभी जानकारी दी गयी.

होटलों में ठहराया जायेगा

सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट से सभी को राजकीय अतिथिशाला सहित अन्य होटल तक लाने, खाने-पीने, ठहरने-विश्राम, सुरक्षा सहित तमाम जरूरी सुविधाओं की बेहतरीन तैयारियां की गयी हैं. सभी नेताओं की एयरपोर्ट पर अगवानी और उनके विदा होने तक की सुविधाओं की जिम्मेदारी एक-एक मंत्री को दी गयी है.

Also Read: सीएम आवास पर बारातियों का लग रहा जमावड़ा, लेकिन दूल्हा तय नहीं, विपक्षी एकता की बैठक पर भाजपा का हमला
दोपहर के खाने में परोस जायेंगे बिहारी व्यंजन

पटना पहुंचने वाले विपक्षी नेताओं के बेहतर आतिथ्य सत्कार की भी तैयारी है. सूत्रों के अनुसार 22 जून को पटना पहुंचने वाले नेताओं को मुख्यमंत्री आवास पर डिनर की तैयारी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं मौजूद रहेंगे. मौसम का ध्यान रखते हुये सभी अतिथियों के खान-पान की व्यवस्था हो रही है. इसमें बिहार के विशेष व्यंजन और फल में शामिल लिट्टी-चोखा, मखाना-खीर, जर्दालु आम आदि भी परोसे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version