11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लालू यादव, जानिए क्या है सियासी हलचल..

राजद सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आयी है. बता दें कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री राबड़ी आवास गए थे लेकिन लालू यादव उस दौरान आवास से बाहर थे.

बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. राजद सुप्रीमो लालू यादव आज गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आयी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए थे जहां तेजस्वी यादव व राबड़ी देवी से सीएम की मुलाकात हुई थी लेकिन लालू यादव तब मौजूद नहीं थे.

सीएम नीतीश से मिले लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को मुलाकात की. आरजेडी प्रमुख सीएम हाउस पहुंचे तो सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. बता दें कि पिछले दिनों सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के पहले अचानक नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंच गए थे. राबड़ी आवास में सीएम की मुलाकात तेजस्वी यादव व पूर्व सीएम राबड़ी देवी से तो हुई थी लेकिन लालू यादव से मुलाकात नहीं हो सकी थी. दरअसल, लालू यादव उस वक्त आवास में मौजूद नहीं थे. जानकारी के मुताबिक, आरजेडी प्रमुख तब राजगीर के लिए निकल चुके थे.

Also Read: अमित शाह और लालू यादव से मिल रहे दिग्गज नेता, NDA व I.N.D.I.A में चल रहा मुलाकातों का दौर, जानिए वजह..
जानिए क्या है सियासी हलचल..

लालू यादव व नीतीश कुमार की मुलाकात की वजह अबतक सामने नहीं आयी है. वहीं सियासी गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. ताजा राजनीतिक हलचल पर नजर डालें तो इन दिनों राजद सांसद मनोज झा के द्वारा संसद में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ करने के बाद घमासान छिड़ा हुआ है. राजद और जदयू के ठाकुर नेता मनोज झा पर हमलावर हैं. इस प्रकरण में राजद ने मनोज झा का बचाव किया है. जबकि अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का भी इस प्रकरण पर बड़ा बयान आ गया है. ललन सिंह ने मनोज झा का बचाव करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य जाति को टारगेट करना नहीं था. ठाकुर का मतलब एक मालिक से था और मनोज झा ने यह भी कहा कि आप मुझे ही वो मान लिजिए. ललन सिंह ने कहा कि संसद में बयान देने के एक सप्ताह बाद ये सब शुरू हो गया. उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधा. ऐसी संभावना हो सकती है कि ललन सिंह के इस बयान के बाद अब जदयू नेताओं की ओर से हो रहे हमले शांत हो जाएं.

चुनावी रणनीति को लेकर मुलाकात ?

वहीं अभी विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन भी अगली तैयारी में है. भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दल अब सीट शेयरिंग पर अपना फैसला लेंगे. ऐसी भी संभावना है कि नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात इसी सिलसिले में हुई हो. हालांकि ये एक संभावना ही जताई जा सकती है. सीट शेयरिंग की बात करें तो कांग्रेस की ओर से अब 10 सीटों पर दावा पेश करने का बयान आया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ये बात कही है. वहीं अभी वामदल के नेता डी राजा ने लालू यादव से बुधवार को मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें