25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव के सांसद का था आतंकियों से कनेक्शन, IPS अफसर की रिपोर्ट ने मचा दिया था हंगामा

Bihar: डीजीपी बनने के बाद डीपी ओझा ने 2003 में आरजेडी के सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ 82 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट सरकार को सौंपी. इस रिपोर्ट ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था.

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीपी झा का गुरुवार रात (5 दिसंबर) को निधन हो गया. झा बिहार के उन चुनिंदा अफसरों में से एक थे, जिन्होंने लालू राज में प्रदेश के माफियाओं में कानून का खौफ पैदा कर दिया था. लेकिन सरकार और खासकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से मेल न होने के कारण उन्हें तब की सीएम राबड़ी ने रिटायरमेंट से 2 महीने पहले पद से हटा दिया. इससे नाराज झा ने वीआरएस ले लिया और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. झा के जानने वाले बताते है कि उनकी   82 पन्नों वाली गोपनीय रिपोर्ट ने बिहार की सियासत को हिला कर रख दिया था. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बिहार के बाहुबली नेता और आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के कश्मीर के आतंकवादियों से पाकिस्तान मेड एके 47 राइफल खरीदने वाले कनेक्शन को एक्सपोज किया था, उनकी इस रिपोर्ट के कारण उन्हें डीजीपी पद गंवाना पड़ा था.

एक रिपोर्ट और हिल गई राबड़ी देवी की सरकार

डीजीपी बनने के बाद डीपी ओझा ने 2003 में आरजेडी के सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ 82 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट सरकार को सौंपी. इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे किए गए थे. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वर्तमान में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और तब के बीजेपी विधायक अजय राय ने साल 2003 से पहले ही शहाबुद्दीन से कई एके 47 राइफलें खरीदी थीं. रिपोर्ट में यह बताया था कि शहाबुद्दीन को यह एके 47 राइफल कश्मीर के आतंकियों से मिले थे. ये राइफल सेब के ट्रकों में छुपा कर ले जाये जाते थे. इनमें से 8-10 बंदूके शहाबुद्दीन ने अपने पास रख लिए और बाकी अजय राय और रांची के गैंगस्टर अनिल शर्मा को बेच दिए थे. 

इसे भी पढ़ें: Munger: शादी के 8 दिन बाद विधवा हो गई दुल्हन, फोन पर बात करते हुए हुई युवक की मौत

मुख्तार अंसारी और युनुस अंसारी से थे शहाबुद्दीन के संबंध 

डीपी ओझा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कश्मीर के कुछ आतंकी दिल्ली में पकड़े गए थे. पूछताछ में आतंकियों ने ही इस बात का खुलासा किया था. उन आतंकियों के बयान कोर्ट में भी दर्ज किए गए थे. रॉ, इंटेलिजेंस और आईबी की रिपोर्ट के साथ उनके बयानों का मिलान किया गया था. इतनी प्रक्रिया के बाद डीपी ओझा ने अपनी रिपोर्ट तैयार की थी. वर्ष 2014 में डीपी ओझा ने दावा किया था कि उन्होंने जो बातें लिखी थी इसका काफी प्रमाण था. डीपी ओझा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि शहाबुद्दीन का यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और नेपाल के बाहुबली सांसद युनुस अंसारी से भी संबंध था. 

98 1
लालू यादव के सांसद का था आतंकियों से कनेक्शन, ips अफसर की रिपोर्ट ने मचा दिया था हंगामा 2

राबड़ी सरकार ने डीजीपी के पद से हटाया

इस मामले में डीजीपी ने कहा था कि उन्होंने पूरे सबूत और जांच के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की थी. बकौल डीपी ओझा जब केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट मिली तो इस पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार में विवाद हुआ था. विवाद होने पर राबड़ी सरकार ने डीपी ओझा को डीजीपी के पद से हटा दिया था. सरकार के इस फैसले के विरोध में डीजीपी ने वोलंटरी रिटायरमेंट ले ली थी. गौरतलब है कि उन्होंने अगस्त 2003 में यह रिपोर्ट दी थी और 5 महीने के बाद ही दिसंबर में उन्हें पुलिस प्रमुख पद से हटा दिया गया था. डीपी ओझा ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि आखिर शहाबुद्दीन और अजय राय के संबंध का कैसे पता चला था. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: फ्री बिजली के बाद तेजस्वी ने किया एक और बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो… 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें