Lalu Yadav Update News: लालू हुए बीमार तो भगवान की शरण में पहुंचे तेज प्रताप, कहा.. मुझे बस पापा चाहिए

Lalu Yadav Update News: तेजप्रताप ने इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा है कि "पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये......आप है तो सब है...... प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 5:02 PM

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) बीमार हैं. इसके बाद लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव (tej pratap yadav) अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए भगवान की शरण में हैं. तेजप्रताप ने फिल्म बागवान की तर्ज पर इमोशलन ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नही…ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा..

तेजप्रताप का यह ट्वीट बड़ी तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बुधवार को एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली ले जाया था और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. अपने घर में गिरने की वजह से लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर है, जिसका शुरुआती इलाज पटना में किया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया. हालांकि लालू प्रसाद की स्थिति पहले से बेहतर है. मीसा भारती ने उनके तीन फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.

इधर, पिता के बीमार होने से तेजप्रताप यादव काफी परेशान हैं. वे भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने पिता के जल्द स्वस्थ होने को लेकर भगवान से प्रार्थना की है. इसके बाद ट्वीट कर कहा, “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप है तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते… मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं… ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…” अपने इस इमोशनल ट्वीट में तेज प्रताप ने खुद को राजनीति से दूर जाने तक की बात कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version