29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI सुप्रीम कोर्ट में क्यों बोली लालू यादव तो बैडमिंटन खेल रहे हैं, जानिए क्या है पूरा वाक्या

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद की जमानत याचियका का विरोध करते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि RJD सुप्रीमो की जमानत रद्द की जानी चाहिए....

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई के वकील AG एसवी राजूने कहा, ‘लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं. उनको जमानत देने का फैसला भी गलत था. सुनवाई के दौरान मैं यह साबित करूंगा.’ दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज लालू प्रसाद की जमानत याचिका के खिलाफ सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ही सीबीआई के वकील ने ये बातें कही. इधर, लालू प्रसाद के वकील कपिल सिब्ब्ल ने उनकी जमानत का बचाव करते हुए शीर्ष अदालत में दलील दी कि ‘उनका स्वास्थ ठीक नहीं है, उन्होंने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है.’ बताते चलें कि लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर जेल से बाहर हैं.

17 अक्टूबर तक के लिए सुनवाई टल

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका पर 17 अक्टूबर तक के लिए सुनवाई टल गई है. इससे पहले सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि लालू प्रसाद पूरी तरह से फीट हैं. उनकी एक तस्वीर किडनी ट्रांसप्लांट से उबरने के बाद सामने आयी है. जिसमें वे बैडमिंटन खेलते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडियो पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह तस्वीर राजद प्रमुख के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद की है. इससे पहले आरजेडी चीफ लालू यादव के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उनके किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला दिया. कपिल सिब्बल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसफर किया गया है. सीबीआई अब चाहती है कि वह जेल जाएं.

चारा घोटाला मामले में मिली थी सजा

लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपये का चारा घोटाला हुआ था. 1996 में ये घोटाला सामने आया था. पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.बताते चलें कि लालू यादव पर चारा घोटाले से जुड़े 5 मामले हैं. पांचों मामलों में उनपर दोषी साबित हो चुके हैं. लालू यादव को पांचवे मामले में बीते साल सीबीआई की विशेष अदालत ने उनको पांच साल की सजा सुनाई थी.

केंद्र सरकार लालू प्रसाद को परेशान कर रही है- सीएम

सीबीआई की मांग पर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को बेवजह परेशान किया जा रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार में बैठे लोग सभी को परेशान कर रहे हैं.इधर, बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सुनवाई पर ‘बेचारे’ वाले बयान पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने ही लालू यादव को जेल भेजने का काम किया है. नीतीश कुमार के नेताओं ने ही लालू प्रसाद को चारा घोटाले में जेल भेजवाया था. जो हो रहा है वह सब सीएम की ही कृपा है. उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू के नेता शरद यादव,आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी और जेडीयू के ललन सिंह ने ही लालू यादव के खिलाफ सीबीआई को सबूत दिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें