लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में बिहार के सत्ता में काबिज मुख्य घटक दल जदयू और राजद ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. चर्चा है कि दिल्ली में हो रही इंडी अलायंस की बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच बिहार में लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर बात हुई थी. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में संयुक्त चुनाव प्रचार, सार्वजनिक बैठकों, प्रमुख चुनावी मुद्दों और एजेंडों पर चर्चा और सहमति बनेगी. इसके अलावा बैठक में हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव, उसमें कांग्रेस के प्रदर्शन और हिंदी बेल्ट में कांग्रेस के प्रभाव पर भी चर्चा होगी.
Also Read: बिहार में किस पार्टी के पास कितनी लोकसभा सीटें, दलों को मिले वोट प्रतिशत भी जानिए