लालू यादव अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, नीतीश कुमार व सीट शेयरिंग को लेकर भी दिए बयान

राजद प्रमुख लालू यादव ने इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाने की बात उन्हाेंने की है. जानिए क्या बोले लालू यादव..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 17, 2024 2:15 PM
an image

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने विपक्षी दलों के एकजुटता और नीतीश कुमार को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अयोध्या राम मंदिर में राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

सीट शेयरिंग पर पार्टी की राय..

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर कहा कि इतना जल्द सीट शेयरिंग तय नहीं हो जाता है. ये तय कर लिया जाएगा. वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी के चर्चे को उन्होंने खारिज किया और कहा कि ये गलत बातें हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक मीडिया चैनल पर कहा कि सीट शेयरिंग पर भी मंथन चल रहा है. इतना गठबंधन है, क्या सभी घटक दलों को सीटें मिल गयी हैं? इसमें समय लगता है और सही समय पर सब हो जाएगा. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जदयू ने भी यही कहा है कि जल्द से जल्द सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए ताकि मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके.गठबंधन के हित में जो भी सोचते हैं वो चाहेंगे कि जल्द सबकुछ तय हो. कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि सभी दलों को एकजुट करते बातें चल रही हैं. एक-दो सीटों पर बातचीत फंसी है और उसपर बात चल रही है. अभी चुनाव का नोटिफिकेशन भी नहीं आया है तो जल्दबाजी क्या है.


सीएम नीतीश कुमार को लेकर बोले तेजस्वी यादव..

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बीच एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. मंगलवार को मीडिया के एक सवाल के जवाब उन्होंने दो टूक कहा है कि बिहार में भाजपा के लिए कोई स्कोप ही नहीं. इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. वह मजबूती से काम कर रहा है.

Also Read: लालू प्रसाद के दही-चूड़ा भोज में नीतीश कुमार पहुंचे, पढ़िए पटना में और कहां- कहां पक रही ‘सियासी खिचड़ी’
महागठबंधन की एकजुटता पर बोले तेजस्वी..

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं टीम वर्क पर भरोसा करता हूं. महागठबंधन की टीम पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जनता के साथ है और जनता महागठबंधन के साथ है. इस मामले में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से महागठबंधन बना है, तब से भाजपा घबराई हुई है. हम लाेगों ने नौकरी देने में रिकार्ड बनाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में खेलों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है.

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी बोले..

इधर, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया के घटक दलों की सीट शेयरिंग जितना जल्द हो जाए वो सही है. बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि जदयू और लालू यादव के बीच पूरी सहमति है. वामदल और कांग्रेस को राजद के साथ सीटों के बंटवारे पर बात करनी है. केसी त्यागी ने जदयू की सीटिंग 16 सीटों पर फिर एकबार दावा करते हुए कहा कि इसमें कोई कहीं विवाद नहीं है. जल्द ही सीट शेयरिंग का मामला भी हल हो जाएगा.

Exit mobile version