13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव अब जा सकेंगे सिंगापुर, CBI कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

लालू प्रसाद अब सिंगापुर जाकर इलाज करा सकेंगे और किडनी ट्रांसप्लांट करा सकेंगे. लालू प्रसाद ने पासपोर्ट रिलीज के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसपर अब फैसला आ गया है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है. लालू प्रसाद अब सिंगापुर जाकर इलाज करा सकेंगे. इस फैसले के बाद लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट करा सकेंगे. लालू प्रसाद ने पासपोर्ट रिलीज करने के लिए सीबीआई रांची की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसपर अब फैसला आ गया है.

बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं

पिछले कई दिनों से लालू यादव की तबीयत खराब चल रही थी. हालांकि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से वे थोड़े एक्टिव दिख रहे हैं. लेकिन, लालू यादव को सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट कराना है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. लालू प्रसाद वहां अपनी बेटी के ही घर पर रहेंगे.

कई बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू प्रसाद 

दरअसल, लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनका किडनी भी अब खराब हो चुका है. इसी सिलसिले में वे सिंगापुर जाना चाहते हैं. लालू यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. फिलहाल उन्हें बेल मिली हुई है, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त था. अब जब उन्हें उनका पासपोर्ट मिल गया है, तब वे सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट करा सकेंगे. इसके लिए उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में याचिका दायर कर रखी थी. कोर्ट के फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें