26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव व नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से मुलाकात की तस्वीर क्यों नहीं? RJD सुप्रीमो ने दिया जवाब…

लालू यादव और नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की तो भाजपा ने इस मुलाकात को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया. जब मुलाकात की तस्वीर जारी नहीं हुई तो सवाल किये. अब लालू यादव ने इसका जवाब दिया है.

Mission 2024: राजद सुप्रीमो लालू यादव(Lalu Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली में मिले. दोनों नेताओं ने एकसाथ जाकर कांग्रेस अध्यक्षा से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दोनों एकसाथ मीडिया के सामने भी आये थे और बताया था कि आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बात हुइ है. जबकि इस मुलाकात को लेकर विवाद भी छिड़ा. भाजपा ने मुलाकात पर ही सवाल उठा दिये. अब लालू यादव ने इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात

राजद सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार जब पिछले दिनों सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले तो मिशन 2024 को लेकर उनकी बात हुई. दोनों नेताओं ने मीडिया को बताया कि भाजपा से देश को हो रहे नुकसान पर बातचीत हुई. लेकिन किस तरह सभी दलों को एकसाथ मिलकर भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरना चाहिए, इसपर विस्तार से बात बाद में होगी. दोनों नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हो जाएगा उसके बाद इसपर मिलकर विस्तार से बात होगी.

भाजपा सांसद का तंज

नीतीश कुमार व लालू यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भाजपा ने हमला शुरू किया. सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि केवल 20 मिनट में दोनों को निपटा दिया. एक राज्य के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात हुई और तस्वीर भी जारी नहीं हो सकी. गेट तक छोड़ने भी नहीं आईं. कहा कि ऐसी बेरुखी जाहिर करती है कि कांग्रेस को नीतीश कुमार और उनकी विपक्ष जोड़ो यात्रा बिल्कुल पसंद नहीं.

Also Read: PFI Ban पर गिरिराज सिंह ने BYE-BYE लिखकर कसा तंज, लालू यादव बोले- RSS इससे बदतर, करो बैन
फोटो जारी नहीं होने पर बोले लालू यादव

वहीं इन सवालों को जब राजद सुप्रीमो लालू यादव से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि एक महिला से उनके घर में मुलाकात करने के बाद क्या फोटो खिंचवाने लगते. भाजपा वाले ऐसे सब ही सवाल करेंगे. प्रेस के कई लोग वहां पर थे और घंटों हमारी बात हुई. भला ये लोग घबरा क्यों रहे हैं. बता दें कि लालू यादव से जब पूछा गया कि वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे तो लालू यादव ने हां में जवाब दिया और कहा कि सब मिलकर ही चलाएंगे और भाजपा को भगाएंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें