Loading election data...

Bihar Chunav में हार के बाद अब लालू यादव की पार्टी का बड़ा एक्शन ! इन दिग्गज नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

Lalu yadav Party Rjd action former mla : बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद एक्शन में है और भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने शिवहर जिले के कुछ दिग्गज नेताओं पर कार्रवाई की है. पार्टी ने एक पूर्व विधायक, एक प्रदेश सचिव पर गाज गिराई है. इस कार्रवाई के बाद पार्टी में रहकर बागी रुख अख्तियार करने वाले नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 12:14 PM
an image

बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद एक्शन में है और भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने शिवहर जिले के कुछ दिग्गज नेताओं पर कार्रवाई की है. पार्टी ने एक पूर्व विधायक, एक प्रदेश सचिव पर गाज गिराई है. इस कार्रवाई के बाद पार्टी में रहकर बागी रुख अख्तियार करने वाले नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार राजद जिला अध्यक्ष मो एस्तियाक खान की अनुशंसा पर प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शिवहर के पूर्व विधायक अजीत कुमार झा को जहां निष्कासित कर दिया है .वहीं राजद के प्रदेश सचिव निशांत कुमार उर्फ पिंटू झा और शिवहर महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीलम पासवान को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

पार्टी ने बताया कि उक्त कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण की गई है. इन्हें प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है. उक्त जानकारी राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के हवाले से वरीय नेता शिशिर कुमार ने दी है.

एक्शन के दिये थे संकेत- बताते चलें कि बिहार चुनाव में हार के बाद राजद ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने समीझा बैठक में कहा था कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पार्टी ने भीतरघात करने वाले नेताओं की लिस्ट भी तैयार कर रही है.

Also Read: Budget 2021 : डिजिटल तरीके से जनगणना, Nirmala Sitharaman ने दिए 37 करोड़ रुपए

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version