जमीन के बदले नौकरी घोटाला: राबड़ी देवी व मीसा भारती अदालत में हुईं हाजिर, जानें कोर्ट का निर्देश

जमीन के बदले नौकरी मामले में उलझे पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती आज बुधवार को अदालत में पेश हुईं. दोनों को जमानत मिल चुकी है. पिछली सुनवाई में अदालत ने तीनों को आज हाजिर होने का आदेश दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 10:44 AM

जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादवअकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी राजद सांसद मीसा भारती आज बुधवार को दिल्ली की अदालत में पेशी हुईं. राबड़ी व मीसा कोर्ट पहुंचीं. जबकि लालू यादव आज सशरीर पेश नहीं हुए. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में तीनों को जमानत पिछली सुनवाई में दी गयी थी. 29 मार्चको सुनवाई की तिथि तय की गयी थी. लालू परिवार पर आरोप तय करने के बिंदु पर बहस आज कोर्ट में होनी थी.


Also Read: जमीन के बदले नौकरी घोटाला: 8 मई को होगी अगली सुनवाई, लालू परिवार के लिए कोर्ट ने क्या कहा, जानिए..

दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 8 मई तय की है. इस मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किए जाएंगे. बता दें कि लालू प्रसाद 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए रेलवे की नौकरी मामले में हुए घोटाले को लेकर मुश्किलों में फंसे हैं. इस घोटाले को लेकर लालू परिवार समेत अन्य लोगों पर आरोप है कि रेलवे की ग्रुप डी के अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी दी गयी. ये नौकरी नियमों को किनारे करके बांटी गयी और इसका विज्ञापन तक नहीं निकाला गया था. ऐसे ही कई गंभीर आरोप अभियुक्तों पर लगे हैं.

सीबीआइ ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद, राबड़ी और उनकी बेटी मीसा भारती के साथ अन्य 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लालू, राबड़ी व मीसा को जमानत मिल चुकी है. वहीं लालू यादव के बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इस मामले में जांच की जद में आना पड़ गया. उनका नाम एफआइआर में नहीं है लेकिन एक बंगले के कारण वो विवाद में घिरे हैं.

Next Article

Exit mobile version