Loading election data...

लालू यादव बेटे तेजस्वी के साथ पोती से मिलने पहुंचे अस्पताल, गोद में लेकर कहा…

राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार की शाम अपनी पोती से मिलने के लिए तेजस्वी यादव के साथ अस्पताल पहुंचे. वहां राबड़ी देवी पहले से मौजूद थी. लालू यादव ने गोद में लेकर अपनी पोती को कहा कि कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 7:11 PM
an image

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सोमवार की शाम अपनी पोती से मिलने के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ अस्पताल पहुंचे. वहां राबड़ी देवी पहले से मौजूद थी. लालू यादव ने गोद में लेकर अपनी पोती को कहा कि कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं. अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है. आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है.


रोहिणी आचार्य ने भी किया ट्वीट

लालू यादव को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी सिंगापुर से लगातार अपने भाई तेजस्वी यादव के पिता बनने पर खुशी जाहिर कर रही है. वो इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे मन सुख के सागर में गोते भरे पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.. इसके साथ ही, एक अन्य ट्वीट में लिखा कि आज खुशी से झूम रही है गुड़िया रानी की सभी बुआ नाम रोशन करे जग में तू सबके दिल की है यहीं दुआ…

Also Read: दादा बनते लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले में अदालत ने CBI की मांग ठुकराई
लालू यादव को आज सुप्रीम कोर्ट से मिली है राहत

लालू यादव की पोती के जन्म के साथ ही सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के अन्य मामले भी चल रहे हैं. उनके साथ ही, इस मामले की भी सुनवाई की जाएगी.

Exit mobile version