लालू यादव ने विवादित बयान देने वाले नेताओं को लगाई फटकार, छोटी-छोटी बातें भूलकर 2024 पर फोकस करने की दी हिदायत
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद में भाजपा का मुकाबला कीजिए. मंत्रियों से कहा कि आप लोग सदन तैयारी करके जाएं. हमें अपनी सरकार का पक्ष मजबूती से रखना है.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राजद विधायकों और विधान पार्षदों से कहा कि एकजुट रहिए. अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. गांव-गांव पहुंच कर बताइए कि महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है. हम लोगों को 2024 के चुनाव पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए हमें छोटी-छोटी बातों को भुलाते हुए लोकसभा चुनाव पर फोकस करना है. किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से हटाना है. देश को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया है. उन्होंने यह बात राजद के विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार को हुई.
सदन में तैयारी करके जाएं : लालू यादव
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दो टूक कहा कि मैं बेंगलुरु में होने वाली बैठक में भाग लेने जाऊंगा. पूरे देश मे घूमूंगा. इस पर राजद विधायकों एवं विधान पार्षदों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि पूरी पार्टी आपके साथ है. इसलिए हम लोग संघर्ष करने को तैयार हैं. सूत्र बताते हैं कि लालू प्रसाद पूरे जोश में थे. लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद में भाजपा का मुकाबला कीजिए. मंत्रियों से कहा कि आप लोग सदन तैयारी करके जाएं. हमें अपनी सरकार का पक्ष मजबूती से रखना है.
भाजपा की बौखलाहट पर ज्यादा तब्बजो देने की जरूरत नहीं : तेजस्वी
इधर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी की एकजुटता की बात करते हुए कहा कि महागठबंधन को हर हाल में मजबूत रखना है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने दो टूक कहा कि दिल्ली में पिछले साल हुई सम्मेलन में महागठबंधन के संदर्भ में बयान देने के लिए मुझे और राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया था. अगर आप लोग बोलेंगे तो यह अच्छा संदेश नहीं जायेगा. कहा कि सभी लोग जान लीजिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन मजबूत है. भाजपा की बौखलाहट पर ज्यादा तब्बजो देने की जरूरत नहीं है. विपक्षी एकता से भाजपा हताश व निराश है.
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में बीजेपी खरीद-फरोख्त की फिराक में, सावधान रहें महागठबंधन के विधायक
विधायकों को सदन में मौजूद रहने की हिदायत
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी विधायक सदन में मौजूद रहें. भाजपा महागठबंधन के एकता को लेकर भ्रम फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के नेतृत्व में बिहार देश में सबसे ज्यादा नौकरी का विज्ञापन निकालने वाले पहले राज्य की पंक्ति में आकर खड़ा हो गया है. बैठक में कुछ विधायकों ने अपनी बातें भी रखीं. सचेतक भी बोले. सभी ने पार्टी में पूरी आस्था व्यक्त की. उल्लेखनीय है कि बैठक शुरू होने से पहले ही विधायकों एवं विधान पार्षदों से मोबाइल बाहर ही रखवा लिये गये थे. बैठक में सभी विधायक मौजूद रहे.