Lalu Yadav सिंगापुर में चेकअप के बाद दिल्ली लौटे, स्वास्थ्य के बारे में मिली ये बड़ी जानकारी

Lalu Yadav सिंगापुर में चेकअप कराने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं. वो देर रात दिल्ली पहुंचें. इसके बाद एयरपोर्ट से वो सीधे अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली में पंडारा पार्क रोड स्थित आवास में गए. बता दें कि उन्हें कोर्ट से 25 अक्टूबर तक के लिए ही विदेश में इलाज की अनुमति मिली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 11:43 AM

Lalu Yadav सिंगापुर में चेकअप कराने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं. वो देर रात दिल्ली पहुंचें. इसके बाद एयरपोर्ट से वो सीधे अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली में पंडारा पार्क रोड स्थित आवास में गए. बता दें कि उन्हें कोर्ट से 25 अक्टूबर तक के लिए ही विदेश में इलाज की अनुमति मिली थी. राजद सुप्रीमो की दोनों किडनी खराब है. वो केवल 75 प्रतिशत काम कर रही है. वर्तमान में उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. मगर वो डॉक्टरों की रायशुमारी के लिए सिंगापुर गए थे. वहां चिकित्सकों ने क्या कहा इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं है. लालू यादव 11 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे. इलाज के लिए वो वहां करीब 13 दिनों तक रुके.

रोहिणी आचार्य ने शेयर किया फोटो

दिल्ली घर पर पहुंचने के बाद परिवार के साथ लालू यादव ने अपने परिवार के साथ दिवाली मनाया. इसका फोटो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने कोट में लिखा कि इस देश को जरूरत है आपकी मौजूदगी का, ताकि देश मुकाबला कर सके आततायी सोच का.. प्रेम भावना का दीप अपने ह्रदय में जलाएं, खुशियों का प्रकाश सारे संसार में फैलाएं, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं… गौरतलब है कि लालू यादव सिंगापुर में रोहिणी के घर पर ही थे.

25 अक्टूबर तक इलाज के लिए मिली थी इजाजत

लालू यादव को 25 अक्टूबर तक कोर्ट से इलाज के लिए इजाजत मिली थी. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है. आगे लंबे इलाज के लिये लालू एक बार फिर सिंगापुर आ सकते हैं. लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव को किडनी की समस्या है और दिल्ली एम्स में उनका उपचार चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version