दिल्ली से राबड़ी के साथ पटना लौटे लालू यादव, CBI कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

लालू यादव 16 मई को राबड़ी देवी के साथ पटना से सिली गए थे. जहां से आज चार दिन बाद दोनों वापस लौट चुके हैं. वहीं इससे पहले रांची की सीबीआई कोर्ट लालू यादव का पासपोर्ट भी रिलीज कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 6:31 AM
an image

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे से आज पटना वापस आ चुके हैं. लालू यादव 16 मई को राबड़ी देवी के साथ दिल्ली गए थे. लालू अपने हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली गए थे. राजद सूत्रों की मानें तो लालू यादव अपने पासपोर्ट के कुछ काम से पटना आए हैं. जिसे करवाने के बाद वो वापस दिल्ली और वहां से अपने स्वास्थ्य की जांच और डॉक्टर की सलाह के लिए सिंगापूर जा सकते हैं.

राबड़ी के साथ पटना पहुंचे लालू

लालू यादव जब अपनी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां राजद नेता और समर्थक पहले से मौजूद थे. सभी ने वहां उनका स्वागत किया जिसके बाद दोनों राबड़ी आवास के लिए निकल गए.

पासपोर्ट रिलीज करने के लिए दायर कर रखी थी याचिका

राजद सूत्रों की मानें तो लालू यादव ने सीबीआई की विशेष अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने के लिए याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए रांची की सीबीआई कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दे दिया है. लालू अपने किडनी की जांच के लिए एक बार फिर सिंगापूर जा सकते हैं.

सिंगापूर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

राजद सुप्रीमो की किडनी का सफल प्रत्यारोपण सिंगापुर में हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दी थी. इसके बाद से उनके सेहत की नियमित जांच हो रही है. इससे पहले वह जांच के लिए सिंगापुर जा चुके हैं. हालांकि अब ऐसा हो सकता है कि उनकी नियमित जांच दिल्ली में ही हो जाए.

Also Read: कर्नाटक से दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, कल करेंगे नेताओं से मुलाकात, विपक्षी दलों की बैठक को लेकर होगा ऐलान?
इससे पहले 28 अप्रैल को आए थे पटना

सिंगापूर से लौटने के बाद लालू यादव अपनी बेटी व सांसद मिसा भारती के आवास पर रह रहे थे. जहां से 28 अप्रैल को वो तेजस्वी यादव के साथ पटना आए. अपने पटना प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के कई कामकाज निबटाये. खासतौर पर जिला अध्यक्षों एवं जिला महासचिवों की नियुक्ति से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के कार्य को भी उन्होंने अपने मार्गदर्शन में पूरा कराया.

Exit mobile version