लाइव अपडेट
लालू की तबीयत के बारे में तेजप्रताप ने दी जानकारी
लालू की तबीयत के बारे में तेजप्रताप ने कहा है कि 'हालात नॉर्मल नहीं है, इलाज शुरु हो चुका है' बॉडी लॉक जैसी कोई बात नहीं है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय लालू का हाल जानने पहुंचे एम्स
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहां उपस्थिति डॉक्टरों से उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के लोगों से भी बातचीत की और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हो रही पूजा
पटना के कई मंदिरों में लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हो रही पूजा. जल्द स्वस्थ होने को लेकर राजद कार्यकर्ता कर रहे महा आरती.
लालू यादव की आज होगी जांच
दिल्ली एम्स में डॉक्टरों द्वारा लालू यादव की तमाम जांचें की जाएगी. जिसके बाद रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर आगे के इलाज के लिए कोई फैसला लेंगे.
शरीर में कोई मूवमेंट नहीं
डॉक्टर का कहना है की लालू यादव के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो पा रहा है. एक तरह से उनका शरीर लॉक हो गया है.
क्रेटनिन 4 से बढ़कर हुआ 6
लालू यादव का क्रेटनिन 4 से बढ़कर 6 के ऊपर हो गया था. चेस्ट में भी परेशानी हो रही थी. दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से उन्हें बेचैनी ही थी. साथ ही उन्हें बुखार भी था.
दवाओं के ओवरडोज से बिगड़ी स्थिति
लालू यादव की हालत बिगड़ने का मुख्य कारण दवाओं का ओवरडोज था. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है. और घटना के बाद एक तरह से उनका पूरा शरीर लॉक हो चुका है.
बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते है डॉक्टर
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया क्योंकि एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं.
राबड़ी ने दुआ करने को कहा
राबड़ी देवी ने लालू की तबीयत पर दिल्ली में कहा कि 'लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए.
दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज
लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लेकर जाया गया है. जहां दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है.