राहुल जी आप अच्छा काम कर रहे हैं. आप शादी कर लीजिए, हम सब बराती चलेंगे. पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस के समय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गार्जियन की भूमिका में दिखे. बगल में बैठे राहुल गांधी से कहा कि आप हमारी बात माने नहीं. बियाह किये नहीं. अब शादी करिये. शादी कर लेना चाहिए. लालू के इस निर्देश पर राहुल गांधी मुस्कुराते रहे. बाद में उन्होंने कहा कि ठीक है आपके प्रस्ताव पर विचार करूंगा.
लालू भी ठहरे नहीं, कहा-आपकी मम्मी मुझे बोलती हैं. मेरा बात नहीं मान रहा. आपलोग शादी करवाइये. अब आपको शादी करनी होगी. लालू रुके नहीं, शादी करिये, हमलोगों की बात मानिये. अभी भी समय बीता नहीं है. आपको पक्का करना होगा. बात मानिये. एकदम पक्का करना होगा. इधर लालू अपनी बात कह रहे थे उधर प्रेस कांफ्रेंस में बैठे सभी नेता अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे.
लालू ने कहा कि आपने देश की यात्रा कर अच्छा काम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा घुमते-घुमते दाढ़ी भी बढ़ा लिये थे. लालू प्रसाद ने भी इसे दोहराया. राहुल बोले-अब छोटा कर लिये हैं. लालू ने कहा, हां अब छोटा कर लिये हैं, पर नीतीश जी की भी राय है कि दाढ़ी छोटा करिये. मोदी की तरह नीचे मत ले जाइये. लालू ने कहा, नरेंद्र मोदी न जाने क्यों दाढ़ी छिलवाते नहीं हैं. राहुल की पदयात्रा की चर्चा करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आप भारत दर्शन किये. देश भर में पैदल दर्शन कराये. अदाणी मामले में भी लोकसभा में अच्छा काम किये है.