Bihar Politics : दरवाजा हमेशा खुला है, आएंगे तो देखेंगे, सीएम नीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर!

लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला है, जब वह आएंगे तो देखेंगे. अब लालू यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है.

By Anand Shekhar | February 16, 2024 12:46 PM
an image

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं. शुक्रवार की सुबह वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली के जंदाहा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार को दोबारा मौका देने की बात पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला है, जब आएंगे तो देखेंगे. अब लालू यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है. आरजेडी सुप्रीमो ने इस दौरान किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम लोग किसान आंदोलन के साथ हैं.

नीतीश कुमार कह चुके हैं, अब कहीं नहीं जाएंगे

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार का बार कह चुके हैं कि अब वो कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद यह कहा था कि हम लोग जो पहले से अटल बिहारी वाजपेयी के समय 1995 से साथ में थे. बीच में दो बार इधर-उधर हुए. लेकिन अब कभी नहीं. फिर वहीं रहेंगे, अब इधर-उधर नहीं. हम इधर ही रहेंगे. भले ही नतिश कुमार कई बार कहीं नहीं जाने की बात कह चुके हों लेकिन अब लालू यादव के दिए गए इस नए बयान के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि राजद के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद नहीं हुए हैं.

विधानसभा में हुआ था लालू-नीतीश का आमना-सामना

वहीं, इससे पहले गुरुवार को बिहार विधानमंडल परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव का आमना-सामना हुआ था. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका था. जब बिहार के ये दो दिग्गज नेता एक साथ हुए. दरअसल, जब लालू यादव विधानसभा के द्वार से एंट्री ले रहे थे उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोगवश बाहर निकल रहे थे. दोनों नेताओं का आमना-सामना हो गया. इस दौरान दोनों ही बेहद गर्मजोशी से एक- दूसरे से मिले.

इस दौरान लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थी. सीएम ने उन्हें भी हाथ जोड़कर नमस्कार किया और उनका हालचाल पूछा. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस मुलाकात के दौरान सभी नेताओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.

Exit mobile version