Lalu Yadav ने RJD की बैठक में कहा, नीतीश के साथ सोनिया गांधी से करूंगा मुलाकात, 2024 उखड़ जाएगी भाजपा

Lalu Yadav ने RJD के राजद राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि BJP पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकेगें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 3:55 PM

Lalu Yadav ने RJD के राजद राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि BJP पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकेगें. देश में सभी विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगी. विपक्ष को एकजुट करने का काम शुरू हो गया है. बिहार में भाजपा अलग थलग पड़ गयी है. बिहार में बीजेपी अकेली हो गयी है. पूरे देश में उसे अलग-थलग करना दिया जाएगा. लालू यादव ने कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर विपक्षी एकता को लेकर बैठक करेंगे.

बिहारवासियों को सचेत रहने की जरूरत

RJD सुप्रीम लालू यादव ने Amit Shah के बिहार दौरे पर भी तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि ये लोग मूल समस्या से ध्यान हटाने के लिए इधर उधर की बात करेंगे. दौरा करके इधर-उधर के मुद्दों को उठाएंगे. इससे पूरे बिहारवासियों को सचेत रहने की जरूरत है. हमने कभी बीजेपी के साथ समझौता नहीं किया. अगर उनकी बात मान लेता तो मुझे जेल जाने की नौबत नहीं आती. लालू यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगे भी देश की ऐसी ताकतों से हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बिहार में जब से सत्ता गयी है तबसे जंगल राज अलाप रहे हैं.

Also Read: RJD की बैठक में मंच पर दिखे Lalu Yadav, Tejashwi ने कहा- जो लड़ेगा वो जीतेगा, CBI का डर हमने छोड़ दिया
बिहार की राजनीति बदल रही

बैठक को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि राज्य में कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है. बिहार की राजनीति बदल रही है. उन्होंने बिहार में जेपी आंदोलन को याद करते हुए कहा कि बिहार से ही जेपी आंदोलन की शुरूआत हुई थी. इसके बाद ये पूरे देश में फैली. अब एक बार फिर से बिहार में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है. अब इसका असर पूरे देश में देखने के लिए मिलेगा. उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने कहा कि जो डरेगा वो मरेगा और जो लड़ेगा वो जीतेगा. उन्होंने कहा कि राजद ने लड़ाई लड़ी और हम जीते. बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनी. हम सात दल एक साथ हैं. झूठ की पार्टी भाजपा एक तरफ खड़ी है. महागठबंधन की सरकार बनने से पूरे देश में एक बड़ा संदेश गया है.

Next Article

Exit mobile version