Lalu Yadav अपने किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए हैं. बुधवार को रोहिणी आचार्य ने उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव किया. वहां पहुंचते ही रोहिणी ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. उनके साथ ही में मीसा भारती भी मौजूद थे.
राजद सुप्रीमो बुधवार को सिंगापुर एयरपोर्ट से ल चेयर पर बाहर निकलते हुए दिखे. इसका वीडियो रोहिणी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने कोट लिखा है, “जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..”
बीच पर बच्चों के साथ लालू यादव काफी खुश नजर आ रहे हैं. सिंगापुर से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
![Lalu Yadav सिंगापुर में बीच पर ट्राउजर और टी-शर्ट में परिवार के साथ घूमते दिखे, देखें वायरल तस्वीर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/eef9be90-01de-4871-93f3-4d209ef3e295/lalu4.jpg)
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों रोहिणी यादव और लालू यादव को ट्रोल कर रहे हैं. लोग लगातार पूछ रहे हैं कि लालू यादव सिंगापुर में छुट्टी मनाने गये है या इलाज कराने.