20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा चुनाव में हारे लालू यादव के दामाद, BJP के लक्ष्मण यादव ने बड़े अंतर से हराया

Haryana assembly elections 2024 : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकी भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा से बूस्ट मिला है. 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी भगवा पार्टी ने सूबे में एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, BJP राज्य की 90 में से करीब 50 सीटों पर आगे चल रही है. इस चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन उन्हें BJP के लक्ष्मण यादव से हार का सामना करना पड़ा है. 

9 2
हरियाणा चुनाव में हारे लालू यादव के दामाद, bjp के लक्ष्मण यादव ने बड़े अंतर से हराया 2

कांग्रेस का गढ़ रही है रेवाड़ी सीट

राजनितीक पंडित बताते हैं कि रेवाड़ी विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 1991 के चुनाव से बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. पिछले 7 में से 6 विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीता है. हालांकि 2014 में पार्टी को पहली बार इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2019 में इस सीट पर कांग्रेस ने फिर से अपना परचम लहराया था. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी हैं. लालू यादव की बेटी अनुष्का की शादी उनके बेटे चिरंजीव राव से हुई है. वहीं, कांग्रेस ने रेवाड़ी सीट से चिरंजीव को अपना प्रत्याशी बनाया था वह इस सीट पर 2019 में चुनाव जीतने में भी सफल रहे थे. 

इसे भी पढ़ें : त्योहारों की शुरूआत होते ही रेलवे ने दिया गिफ्ट, कल से पाटलिपुत्र और छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

BJP के लक्ष्मण यादव ने बड़े अंतर से हराया

हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. रेवाड़ी सीट पर बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव को 83747 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदार चिरंजीव राव को 54978 वोट ही मिल सका. लालू यादव के दामाद को 28 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि हरियाणा की 15वीं विधानसभा चुनावों के लिए पांच अक्तूबर को वोट डाले गए थे. इस बार के चुनाव में रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस ने अपने पुराने दिग्गज अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव पर एक बार फिर दांव लगाया था तो वहीं बीजेपी ने कोसली से वर्तमान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी से मैदान में उतारा था. 

इसे भी पढ़ें : बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है ये शहर, इस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़ें लिखे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें