Purnia Rally: ‘गोलवरकर की किताब में 2 खतरनाक बातें..’ लालू यादव ने BJP को बताया RSS का मुखौटा, जानें क्या बोले

Purnia Rally: राजद सुप्रीमो लालू यादव वर्चुअल तरीके से पूर्णिया रैली में शामिल हुए. महागठबंधन की रैली में उन्होंने भाजपा के ऊपर हमला बोला. वहीं आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए उन्होंने आरक्षण विरोधी करार दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 2:53 PM

Purnia Rally: राजद सुप्रीमो लालू यादव वर्चुअल तरीके से पूर्णिया रैली में जुड़े. अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. राजद सुप्रीमो ने महागठबंधन को एकजुट रहने और उसकी ताकत से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की बात की. वहीं आरएसएस के ऊपर भी लालू यादव ने हमला बोला. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आरएसएस का मुखौटा बताया.

लालू यादव दिल्ली से वर्चुअल तरीके से जुड़े

लालू यादव दिल्ली से वर्चुअल तरीके से जुड़े. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जुटे सभी नेताओं और समर्थकों का स्वागत किया. लालू यादव ने कहा कि मुझे ये जानकार बहुत खुशी हुई और आप लाखों की संख्या में जुटे तो इलाज के बाद मुझे ताकत भी मिला. ये प्रमाणित करेगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन मजबूती से तैयार है जो भाजपा का सफाया करेगा.

भाजपा को RSS का मुखौटा बताया

लालू यादव ने RSS और भाजपा पर हमला बोला. भाजपा को RSS का मुखौटा बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वही कर रहे हैं जो RSS चाह रही है. वो लोकतंत्र की हत्या व संविधान की उपेक्षा कर रहे हैं. लालू यादव ने कहा कि देश को बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा. भारत को कोई तोड़ नहीं सकता. अगर हम कमजोर रह गए तो देश के ऊपर कई तरह के किटाणु आएंगे.

Also Read: Purnia Mahagathbandhan Rally Live:
पूर्णिया एयरपोर्ट पर बोले नीतीश कुमार, देखें ताजा अपडेट

RSS गुरू गोलवरकर की पार्टी

लालू यादव ने कहा कि RSS गुरू गोलवरकर की पार्टी है. गोलवरकर की किताब बंच ऑफ थॉट में दो खतरनाक बात है. एक तो काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सलाह दिया गया है कि अगर इस मंदिर में कोई दलित आए और पूजा करे तो उसे जूते मारकर बाहर करो. भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है. भाजपा और RSS का असली रूप यही है.

Next Article

Exit mobile version