अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ‘उगाही’ का ऑडियो हो रहा VIRAL, भड़के Lalu Yadav ने क्या कुछ कहा जानिए?

Bihar politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए थे. अब बिहार बीजेपी नेता का कार्यक्रम में सहयोग करने के नाम पर पैसे की मांग करते एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर राजद ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 6:16 PM

पटना: गृह मंत्री अमित शाह बीते दिनों दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए थे. 23 और 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ने बिहार के सीमांचल इलाके में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा था. लेकिन अब एक ऐसा ऑडियो सामने आया है, जिससे बीजेपी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह खुद भी विवादों के घेरे में फंसते दिख रहे हैं. वायरल ऑडियो को लेकर राजद ने एक ट्विट किया है. हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है

एमओ से कार्यक्रम के लिए मांगा जा रहा पैसा

वायरल ऑडियो अररिया जिले का बताया जा रहा है. इसमें बीजेपी के जिलाध्यक्ष एक एमओ से अमित शाह के कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि मांग रहे हैं. वायरल ऑडियो में बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा भरगामा के एमओ आरके मंडल से कार्यक्रम के लिए सहयोग के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. वहीं, जब एमओ ने जब बीजेपी नेता को अनुमंडल कार्यालय बुलाया तो, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने धौंस जमाते हुए कह रहे हैं कि उनकी गाड़ी पर बोर्ड लगा हुआ है. लोग देखेंगे तो उनके दिक्कत होगी.

लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

अब इस वायरल ऑडियो के आधार पर ट्वीट करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘अमित शाह की रैली के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष बिहार सरकार के अधिकारियों से वसूली करता है और ये बेशर्म लोग सरकार और दूसरों को भ्रष्टाचारी बोलते है. यही करने बिहार आए थे?’

बीजेपी के नेताओं को हफ्ता पूरा दो- लालू यादव

वायरल ऑडियो को लेकर लालू यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘गोदी मीडिया अपने आकाओं के इन कुकर्मों पर पर्दा डालती है. ताकि विश्व की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी की करतूतें उजागर ना हो. वहीं, राजद ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘पीडीएस में नागरिको को अनाज भले आधा ही दो, पर बीजेपी के नेताओं को हफ्ता पूरा दो, वर्ना भाजपाई जमाइयों के नाम याद हैं ना? सत्ता में रहकर पूरी बेशर्मी से भ्रष्टाचार करते हैं भाजपाई, और सत्ता के बाहर रहते पूरे धौंस से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.’

बीते दिनों सीमांचल दौरे पर आए थे अमित शाह

बता दें कि अमित शाह बीते 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में फिर एक बार जंगलराज की वापसी हो गई है. लोगों में भय का माहौल है. लालू-नीतीश दोनों मिलकर राज्य की जनता को धोखा दे रहे हैं. राज्य में फिर से भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. अब अमित शाह के बयानों और वायरल ऑडियो को आधार बनाकर राजद-जदयू बीजेपी पर हमलावर है.

Next Article

Exit mobile version