RJD की बैठक में लंबे अरसे बाद रंग में दिखे Lalu Yadav, जानें तेजप्रताप-तेजस्वी को लेकर क्या कुछ कहा

Lalu Yadav: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लंबे अरसे के बाद लालू यादव रंग में नजर आए. उन्होंने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का आरोप लगाया. इसके अलावे उन्होंने तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को लेकर क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 8:10 PM

Lalu Yadav on PM Modi: देश की राजधानी दिल्ली में आज से बिहार की प्रमुख पार्टी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग शुरू हुई. मीटिंग के पहले दिन आज लालू प्रसाद यादव को लगातार 12वीं बार पार्टी अध्यक्ष चुना गया. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर देश को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा रहा- लालू यादव

लालू यादव ने कहा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तोड़ा जा रहा है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा रहा है. एकता को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने 2014 में ही कहा था कि देश रहेगा या टूटेगा और अभी देश टूट रहा है. लालू यादव ने आगे कहा कि अभी असामाजिक तत्व हनुमान चालीसा पढ़कर मुसलमान भाइयों को इरिटेट करने का काम कर रहे हैं. ताकि वो रिएक्ट करें. धार्मिक जगहों पर भगवा झंडा फहराने का काम किया जा रहा है. ऐसे हालत में हमें हिंदू-मुसलमान सभी भाइयों को इकट्ठा करके साथ देना है.

अहम मामलों पर केवल तेजस्वी यादव बोलेंगे

बैठक में लालू यादव अपने दोनों बेटे तेज प्रताप और लालू यादव के साथ काफी खुश नजर आए. उन्होंने तेजस्वी की तारीफ भी की. लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने बिहार में लोगों को संगठित किया है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए लालू यादव ने कहा कि एकता में ताकत होती है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर रहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेताओं को किसी भी तरह का बड़ा बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं. लालू यादव ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि अब किसी भी अहम या नीतिगत मसलों पर केवल तेजस्वी यादव ही बोलेंगे.

लंबे अरसे बाद रंग में दिखे लालू यादव

बता दें कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लंबे अरसे के बाद लालू यादव रंग में नजर आए. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा हो. इससे पहले लालू यादव ने बीते 21 सितंबर को RJD की राज्य परिषद की बैठक में भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को दंगाई पार्टी बताया था.

Next Article

Exit mobile version