VIDEO: लालू यादव भी अब ईडी के सामने नहीं होंगे पेश

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ यानी 'लैंड फॉर जॉब' केस में राजद सुप्रीमो लालू यादव को समन भेजा था और 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा था.

By Mahima Singh | December 27, 2023 5:06 PM

तेजस्वी के बाद अब लालू  भी ED के सामने नहीं होंगे पेश, लैंड फॉर जाॅब मामले में दोनों को जारी है समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ यानी ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में राजद सुप्रीमो लालू यादव को समन भेजा था और 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा था. मिल रही जानकारी के अनुसार, लालू यादव बुधवार को ईडी के दफ्त में पेश नहीं होंगे. उनके वकील की ओर से लालू यादव का पक्ष रखा जाएगा. बता दें कि रेलवे के जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव व उनके पुत्र तेजस्वी यादव को भी ईडी ने समन भेजा था. तेजस्वी यादव ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे जिसके बाद दोबारा उन्हें समन भेजा गया है. वहीं अब लालू यादव भी ईडी के सामने पेश नहीं होने जा रहे हैं. राजद की ओर से इसकी पुष्टि की गयी है. राजद प्रवक्त चितरंजन गगन ने बताया कि लालू यादव 27 दिसंबर को दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश नहीं होंगे. स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए उन्होंने पेशी से असमर्थता जतायी है. बता दें कि तेजस्वी यादव विपक्ष में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कतार में खड़े हो चुके हैं जिन्होंने ईडी के समन को दरकिनार किया है. ये दोनों नेता भी इडी के बुलावे पर हाजिर नहीं हुए थे.

Next Article

Exit mobile version