Loading election data...

Lalu yadav Update: लालू यादव की सेहत चिंताजनक, बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- पापा के लिए दुआ करें

किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी उनकी स्थिति सामान्य नहीं है. अभी भी वो पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. वैसे लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 5:11 PM

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी उनकी स्थिति सामान्य नहीं है. अभी भी वो पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. वैसे लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.

आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए

अस्पताल से घर आने के बाद रोहिणी आचार्य ने सोमवार को ट्वीट किया कि आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गयी, मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में हैं. उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं. बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच, आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें.


तेजस्वी यादव ने बताया था सुधार 

इससे पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा था कि लालू प्रसाद की तबीयत में अब सुधार है. किडनी ने भी काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य को लेकर उन्होंने कहा कि वो भी तेजी से रिकवरी कर रही है. तेजस्वी के दिये इस बयान के चंद घंटे बाद ही रोहिणी ने लालू प्रसाद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की. लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने लिखा था कि ईश्वर को उन्होंने नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में पापा को देखा है.

Next Article

Exit mobile version