होशियार और चौकन्ना रहें, लालू यादव ने मतगणना से पहले राजद कार्यकर्ताओं को दी हिदायत

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मतगणना से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को कुछ हिदायत दी है. जानिए उन्होंने क्या कहा

By Anand Shekhar | June 3, 2024 7:52 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को आएंगे. मतगणना के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. विभिन्न पार्टियों ने भी कमर कस ली है. वहीं इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और राजद कार्यकर्ताओं को सजग और सतर्क रहने की हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि जनता के वोट की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. झूठ के खिलाफ सच की इस लड़ाई को हम अंजाम तक पहुंचा पाएं. इसलिए हर वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है.

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

दरअसल लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आप लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया, उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं. मैं इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक कार्यकर्ता का आभारी हूं जिन्होंने चुनाव के दौरान भीषण गर्मी की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा के साथ संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए दिन-रात काम किया.

हमारे अभियान को मंजिल तक पहुंचाना है : लालू यादव

लालू यादव ने राजद कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि हमने जो अभियान शुरू किया था, वह अभी मंजिल तक नहीं पहुंचा है, जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की जीत के रूप में दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए बिना रुके, बिना थके, जोश, उत्साह और उमंग के साथ मतगणना स्थल पर सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता द्वारा दिया गया हर वोट सुरक्षित रहे ताकि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रहे.

जनता के वोट की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी : लालू यादव

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी है कि जनता के वोट की रक्षा करें और झूठ के खिलाफ सच की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएं. इसलिए साथियों हमें सतर्क रहना है, सजग रहना है, हर वोट को सावधानी से गिनना है, बिहार और देश में फिर से जनता की सरकार आने वाली है. इंडिया गठबंधन भारी बहुमत के साथ आश्चर्यजनक परिणाम देने जा रहा है. सारे मनोवैज्ञानिक दुष्प्रचार व्यर्थ होंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे.

Next Article

Exit mobile version