Land for Job : लालू यादव  कल तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ कोर्ट में होंगे पेश, राबड़ी और मीसा होंगी साथ

Land for Job : लैंड फॉर जॉब केस में लालू, तेजस्वी, तेज प्रताप समेत 8 आरोपियों की पेशी होनी है. इस केस के सिलसिले में तेजप्रताप को पहली बार समन भेजा गया है.

By Prashant Tiwari | October 6, 2024 4:25 PM

Land for Job : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ सोमवार 7 अक्टूबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे. उनकी यह पेशी लैंड फॉर जॉब केस में होगी. इसके लिए राजद नेता रविवार शाम को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली रवाना होने के लिए उनकी, राबड़ी देवी और मीसा भारती के हवाई जहाज का टिकट भी आ गया है. तेजप्रताप के पहले से ही दिल्ली में मौजूद होने की खबर है. वहीं, तेजस्वी के भी आज रात तक दुबई से दिल्ली लौटने की खबर सामने आ रही है. 

पहली बार तेजप्रताप कोर्ट में होंगे पेश

लैंड फॉर जॉब केस में लालू, तेजस्वी, तेज प्रताप समेत 8 आरोपियों की पेशी होनी है. इस केस के सिलसिले में तेजप्रताप को पहली बार समन भेजा गया है. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक पेशी के दौरान लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती मौजूद रहेंगी. 

2004 से 2009 के बीच हुआ था घोटाला

जमीन के बदले नौकरी का घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ था. जब लालू यादव रेल मंत्री थे।. लालू यादव पर आरोप लगा कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और रेलवे में ग्रुप डी में कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी. इस मामले में कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं, इस केस से जुड़े तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 

ईडी के अनुसार नौकरी के बदले जो जमीन ली गई, वह आज भी लालू परिवार के कब्जे में है. ईडी ने चार्जशीट में कहा, जांच के दौरान पाया कि मेसर्स ए.के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य संस्थाओं का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण और नौकरी-भूमि योजना के बीच संबंध को और अधिक परतदार और अस्पष्ट करने के लिए किया गया था.  

Next Article

Exit mobile version