26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का 27वां स्थापना दिवस आज, पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहन करेंगे लालू यादव, कार्यकर्ताओं को देंगे खास टिप्स

5 जुलाई 1997 में लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की नींव रखी थी. 1997 से लगातार आज तक लालू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 25 साल पूरा होने पर दो साल पहले ही पार्टी ने रजत जयंती समारोह मनाया था.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल कल 5 जुलाई को अपना 27वां स्थापना दिवस मना रहा है. राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल होंगे. इस दौरान वे राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कल होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अब स्वस्थ होकर घर आ गये हैं. कल पार्टी के 27 वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वे बिहार की जनता को भी संबोधित करेंगे. 5 जुलाई 1997 में लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की नींव रखी थी. 1997 से लगातार आज तक लालू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 25 साल पूरा होने पर दो साल पहले ही पार्टी ने रजत जयंती समारोह मनाया था.

संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है

जगदानंद सिंह ने कहा कि हम लोग नयी दिशा की ओर अब आगे बढ़ेंगे. संविधान की रक्षा के लिए, आम गरीबों की रक्षा के लिए, गरीबों के लिए अनाथों के लिए, चरवाहों के लिए, किसानों और मजदूरों के लिए राजद कल भी खड़ा था और आज भी खड़ा है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर भाजपा लालू प्रसाद यादव को परेशान कर रही है, जबकि लालू यादव ऐसा मिसाल है, जो दुनिया में शायद कहीं नहीं मिलेगा. वही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के मामले में जगदानंद सिंह ने कहा क संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है. एक ही हथियार से ऑपरेशन होता है और उसी हथियार से गर्दन भी काटी जाती है. यह संस्थाएं इसलिए नहीं बनी थी कि यह किसी के हाथ में गर्दन काटने वाले औजार बन कर रह जाए.

लालू यादव करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव कल सर्वप्रथम झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही युवा राजद और छात्र राजद के साथियों की ओर से उन्हें सलामी दी जाएगी. तत्पश्चात समारोह का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जगदानन्द सिंह, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. राजद प्रवक्ता ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय और बीरचन्द पटेल पथ, आयकर गोलम्बर शहीद स्मारक, आर ब्लॉक, बेली रोड को तोरणद्वार और झंडा-बैनर से सजाया गया है. पार्टी कार्यालय में हरा रंग के बल्ब एवं झालर लगाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें