लालू यादव करेंगे विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी का फैसला, इस सीट से उतारे जा सकते हैं तेजप्रताप…

पटना: राजद संसदीय दल ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने कोटे की तीन प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सौंप दी है. गुरुवार को राजद संसदीय दल की बैठक 10 सर्कुलर रोड में हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2020 7:11 AM

पटना: राजद संसदीय दल ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने कोटे की तीन प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सौंप दी है. गुरुवार को राजद संसदीय दल की बैठक 10 सर्कुलर रोड में हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया. इसके पहले दोपहर साढ़े बारह बजे राज्य राजद संसदीय दल की बैठक हुई. सर्वसम्मत से राय बनायी गयी कि इस मामले में निर्णय राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय संसदीय दल की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई. एक-एक घंटे के अंतराल पर हुई दोनों बैठकों के बाद यह आम सहमति बनी. राजद अपने विधायक दल की संख्या के आधार पर तीन सदस्यों को आराम से उपरी सदन भेज सकता है.

बख्तियारपुर सीट से उतारे जा सकते हैं तेज प्रताप

विधान परिषद प्रत्याशी पद की दावेदारी के बीच बात सामने आयी है कि लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बख्तियारपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. वे काफी समय से उस इलाके में सक्रिय रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में पार्टी के भीतर किसी भी नेता ने खुलकर कुछ नहीं कहा.

Next Article

Exit mobile version