बिहार: राबड़ी आवास पर बड़े भोज की तैयारी, जानिए राजद सुप्रीमो लालू यादव अचानक क्यों दे रहे हैं पार्टी

बिहार में विधानमंडल की बैठक और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक तरफ सियासी गर्मी काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के द्वारा भोज का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2023 1:29 PM
an image

बिहार में विधानमंडल की बैठक और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक तरफ सियासी गर्मी काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि राबड़ी आवास पर एक बड़े भोज का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस भोज का आयोजन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के द्वारा किया जा रहा है. लालू अपने पोती के जन्म पर भोज का आयोजन कर रहे हैं. हालांकि, इस ग्रांड सेलिब्रेशन की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. मगर समझा जा रहा है कि 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बाद इस भोज का आयोजन किया जा सकता है.

लालू के स्वास्थ्य की वजह से देर से हो रहा भोज

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बेटी का जन्म 27 मार्च को दिल्ली में हुआ था. उसका जन्म चैत नवरात्र के छठे दिन हुआ था. इसलिए लालू यादव ने पोती का नाम कात्यायनी रखा. राजश्री और तेजस्वी के बेटी के जन्म से एक तरफ लालू परिवार में खुशी थी, वहीं, राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य खराब होने से सभी लोग परेशान थे. ऐसे में कात्यानी के जन्म पर भोज का आयोजन नहीं हो सका. भोज को लेकर राजद विधायक दल की बैठक में लालू ने खुद ऐलान किया है. बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी की पार्टी और पोती होने की पार्टी दोनों ड्यूज थी. ऐसे में समझा जा रहा है कि लालू अब बड़े भोज का आयोजन करने वाले हैं.

Also Read: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन जबरदस्त हंगामे की उम्मीद, ‍कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी BJP
भोज के निकाले जा रहे राजनीतिक मायने

लालू यादव भले ही पोती के जन्म की खुशी में भोज का आयोजन कर रहे हैं. मगर जानकारी इसके सियासी मानये निकाल रहे हैं. बीजेपी की तरफ से लगातार जदयू, राजद और महागठबंधन में टूट की बात कही जा रही है. ऐसे में, इस बड़े भोज का आयोजन करके लालू महागठबंधन की ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे. इस भोज में घटक दलों के सांसद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के तमाम मंत्री, विधायक, विधान पार्षद के साथ-साथ महागठबंधन के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा.

Exit mobile version