20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाने बाद ससुराल जाएंगे लालू यादव, बोले- थावे मां के दर्शन कर दोस्तों से मिलने जाऊंगा गांव

मंगलवार की सुबह थावे मंदिर जाऊंगा. मां का आशिर्वाद लेना है. माता के दर्शन करने के बाद ही गांव फुलवरिया जाऊंगा. लालू यादव ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि गांव जाने के बाद दोस्तों से मिलूंगा. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपने ससुराल भी जाएंगे और वहां के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

गोपालगंज. वर्षों बाद निजी यात्रा पर अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे लालू प्रसाद यादव अपने गांव जाने को लेकर खासे उत्साहित दिखे. गोपालगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद पहली बार आया हूं. मंगलवार की सुबह थावे मंदिर जाऊंगा. मां का आशिर्वाद लेना है. माता के दर्शन करने के बाद ही फुलवरिया जाऊंगा. लालू यादव ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि गांव जाने के बाद दोस्तों से मिलूंगा. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपने ससुराल भी जाएंगे और वहां के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

पुरानी यादों को किया साझा

करीब तीन साल के बाद लालू यादव सोमवार को अपनी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि गोपालगंज के दियारा के बारे में तो आप लोगों को मालूमे है. बाइक पर बैठकर घूमे थे. आये हैं तो पुराने मित्रों को ढूंढकर मिलने की कोशिश करेंगे. आज भी गांव में जो हमारे पुराने साथी हैं, उनके बारे में पूछ रहे थे कि हैं कि नहीं. उसमें से बहुत लोगों को देहांत हो गया है और कुछ लोग अभी हैं. गांव जाएंगे तो सभी लोगों से भेंट होगा. अपने ससुराल भी जाएंगे और वहां भी ससुराल के लोगों से मुलाकात करेंगे.

Also Read: चारा घोटाला मामले में रद्द होगी लालू यादव की जमानत? RJD अध्यक्ष ने SC में दाखिल किया जवाब, जानें अपडेट

जीभ चटोरी के कारण सुझावों का हो जाता उल्लंघन

पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्या की खूब सराहना की. उन्होंने बताया कि कैसे रोहिणी ने उनकी जान बचाई. लालू ने कहा कि आपलोग तो जानते ही हैं कि किडनी के रोग से ग्रसित था. हमारी बेटी रोहिणी आचार्या जो सिंगापुर में रहती है, उसने मुझे जीवन दान दिया. बिना अपनी जान की परवाह किए रोहिणी ने अपनी किडनी हमको डोनेट किया. दुनिया के सबसे बड़े डॉक्टर जो चीन के रहनेवाले हैं, उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट किया. तीन चार महीना तक वहां रूके और डॉक्टर ने जब छोड़ा तो अपने देश वापस लौट आए. डॉक्टर के सुझाव को फॉलो कर रहे हैं, लेकिन जीभ चटोरी के कारण कभी कभी उसका उल्लंघन भी हो जाता है.

खाने और खिलाने के काफी शौकीन रहे हैं लालू

लालू यादव खाने और खिलाने के काफी शौकीन रहे हैं. पिछले दिनों मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पहुंचकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ गले लगाकर स्वागत किया था. सियासी बातचीत के बाद राहुल ने बिहार के खास चंपारण मीट का भी लुत्फ उठाया. राहुल के लिए खुद लालू प्रसाद शेफ बने थे और बिहारी स्टाइल में मटन बनाकर उन्हें खिलाया था और उन्हें चंपारण मटन की रेसपी भी बताई थी.

भाजपा के दिन अब लद गये

राजद सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के जाने का अब समय आ गया है. I.N.D.I.A बनने के बाद भाजपा में बैचेनी है. लालू ने कहा कि मुंबई में अगली बैठक है. उसमें बहुत कुछ तय हो जायेगा. गठबंधन का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर लालू ने कहा कि हम समाजवादी हैं, सामूहिक नेतृत्व में विश्वास रखते हैं. मुंबई की बैठक में चेहरा और एजेंडा दोनों तय होना है. संयाजक के सवाल पर लालू ने कहा कि सब पर बात होगी और सब मिलकर तय करेंगे. हम सब का लक्ष्य एक है कि सत्ता से भाजपा को बेदखल करना है और वो होने जा रहा है. बाकी सब चीजें समय के साथ तय हो जायेंगी.

Also Read: लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं, तेजस्वी बोले- हम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें