नीतीश कुमार (Nitish kumar) आज बुधवार की दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी यादव होंगे डिप्टी सीएम. राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह. पहले कहा जा रहा था कि लालू यादव शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर सकते हैं, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह में लालू प्रसाद यादव शामिल होंगे. लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे.
पटना में बेटे तेजस्वी राजनीति की बिसात पर लगातार शह-मात का खेल खेलते रहे और दिल्ली में सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर दिन भर टीवी पर जमे राजद अध्यक्ष लालू यादव मौके दर मौके बेटे को गाइड करते रहे. वहां लालू यादव से मिलने वाले मुलाकात करने के लिए पहुंचते रहे. राजद सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता पहुंचे और दोनों ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर देर तक बातचीत भी की.
गौरतलब है कि बीते 6 जुलाई देर शाम लालू यादव को दिल्ली AIIMS में एडमिट कराया गया था. पटना स्थित आवास पर सीढियों से गिरने के चलते उनके कंधे में फ्रेक्चर आया था. फिलहाल लालू यादव दिल्ली में सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं.
नीतीश कुमार दोपहर 2 बजे 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी डिप्टी CM बनेंगे. बता दें कि राजद-कांग्रेस समेत 7 पार्टियों ने महागठबंधन की सरकार को समर्थन किया है.
रिम्स प्रशासन के अधिकारियों का एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लालू यादव को 16 प्रकार की बीमारी हैं. रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) बीमारियों से ग्रसित हैं. लालू प्रसाद यादव को अब कई और बीमारियों ने जकड़ लिया है.