15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में करीब तीन हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार, अगस्त से नयी दर पर होगा आवंटन

बिहार में औद्योगिक निवेश योग्य तीन हजार एकड़ जमीन के नये दर से आवंटन की प्रक्रिया अगले महीने अगस्त से शुरू हो जायेगा. उद्योग विभाग ने करीब तीन हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार किया है. इसमें सबसे अधिक जमीन 2400 एकड़ चीनी मिलों से ली गयी है.

पटना. बिहार में औद्योगिक निवेश योग्य तीन हजार एकड़ जमीन के नये दर से आवंटन की प्रक्रिया अगले महीने अगस्त से शुरू हो जायेगा. उद्योग विभाग ने करीब तीन हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार किया है. इसमें सबसे अधिक जमीन 2400 एकड़ चीनी मिलों से ली गयी है. इसमें 1800 एकड़ से अधिक भूमि पर निवेश के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा चुका है. ऐसे में बिहार में निवेश के द्वार खुल सकते हैं.

20 एकड़ से अधिक जमीन वाले औद्योगिक क्षेत्रों की संख्या 26

बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों के जमीन की कीमतों में हाल ही में 20 से 80 फीसदी तक की कमी की गयी है. इन दरों पर जमीन आवंटन के लिए बियाडा ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया अगस्त से शुरू करने जा रहा है. 20 एकड़ से अधिक जमीन वाले औद्योगिक क्षेत्रों की संख्या 26 है. फिलहाल निवेश के लिए समुचित लैंड बैंक तैयार है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 76 औद्योगिक क्षेत्रों में से 12 औद्योगिक क्षेत्रों में एक इंच जमीन खाली नहीं हैं. वहीं 12 औद्योगिक क्षेत्रों में एक एकड़ से भी कम और अन्य 11 में एक एकड़ से अधिक और पांच एकड़ तक की जमीन ही रिक्त है.

सबसे अधिक बक्सर के नवानगर शुगर मिल की है जमीन

पटना जोन के 24 औद्योगिक क्षेत्रों में गया औद्योगिक क्षेत्र , इपीआइपी हाजीपुर, बिहटा, मेगा इंडिस्ट्रियल पार्क बिहटा और कोपाकला में जमीन शेष नहीं हैं.जबकि पाटलिपुत्र , नवादा, जहानाबाद, डेहरी, बिक्रमगंज , ग्रोथ सेंटर गिधा में एक एकड़ से कम जमीन है. पटना जोन में सबसे अधिक लैंड बैंक बक्सर के नवा नगर शुगर मिल्स से अधिग्रहित 439.68 एकड़ जमीन, नवादा वारसलीगंज शुगर मिल्स औद्योगिक क्षेत्र में 60.30 और औरंगबााद के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 31 एकड़ जमीन निवेश के लिए खाली है.

बेला व खगड़िया में जमीन नहीं

सबसे अधिक बनमनखी में जमीन बेतिया में जमीन खाली नहीं दरभंगा जोन में 15 औद्योगिक क्षेत्र हैं. इनमें बेला और ग्रोथ सेंटर खगड़िया में औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन नहीं है. धरमपुर , सहरसा,समस्तीपुर, लोहट मधुबनी के औद्योगिक क्षेत्रों में एक एकड़ से कम रिक्त जमीनें हैं. यहां सबसे बड़ा लैंड बैंक मसलन सुपौल इंडस्ट्रियल इलाका में 93.33, लोहट वन (मधुबनी) शुगर मिल्स में 66.86, सिकटी (मधुबनी) शुगर मिल्स में 46.99, लाेहट मधुबनी में 48.76 एकड़ का है.

बेतिया में जमीन खाली नहीं

मुजफ्फरपुर जोन के 24 औद्योगिक क्षेत्रों में केवल बेतिया में जमीन खाली नहीं है. वहीं रक्सौल और सीतामढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक एकड़ से कम जमीन रिक्त है. मुजफ्फरपुर जोन में सबसे बड़े लैंड बैंक मोतीपुर शुगर मिल औद्योगिक फार्म में 208.61 एकड़, बेगूसराय इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 212.28 , कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र में 337.360 एकड़ , मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 75.52 एकड़ ,गुरौल शुगर मिल्स वैशाली में 51.33 , मोतीपुर शुगर मिल्स बरियारपुर में 54.97 एकड़ भूमि रिक्त है.

सबसे अधिक बनमनखी में जमीन

भागलपुर जेान के सीताकुंड , इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर कहलगांव, लखीसराय, खगरा (किशनगंज ) में जमीन रिक्त नहीं है. वहीं फॉर्बिसगंज और मुंगेर औद्योगिक क्षेत्रों में एक एकड़ से कम जमीन बची है.भागलपुर के सबसे बड़े लैंड बैंक बनमनखी शुगर मिल्स पूुर्णिया में 95 एकड़, भेदियादांगी किशनगंज में 35 एकड़ का लैंड बैंक सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें