जहानाबाद में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे घर

बेखौफ अपराधियों ने शहर के एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके की है. हत्या के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चला है. उनकी पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी निवासी विपिन शर्मा के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 8:23 AM

जहानाबाद. बेखौफ अपराधियों ने शहर के एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके की है. हत्या के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चला है. उनकी पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी निवासी मुंद्रिका सिंह के पुत्र के विपिन शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विपिन शर्मा जहानाबाद में रहकर जमीन की खरीद-बिक्री करते थे. एक साल पहले ही श्याम नगर मोहल्ले में अपने नए घर का गृह प्रवेश किया था. पत्नी व बच्चों संग रहते थे.

जमीन की खरीद बिक्री करता था विपिन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्याम नगर मोहल्ले निवासी मृतक विपिन कुमार जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार किया करते थे. सोमवार की देर शाम आठ बजे के आसपास विपिन भीटी हाई स्कूल से फुटबॉल मैच देखकर अपने घर श्यामनगर लौट रहे थे. इसी बीच घर के पास अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारी, जिसमें चार गोली सिर व सीने में लगी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.

बाइक सवार दो हमलावरों ने घटना को अंजाम

बाइक सवार दो हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. एक हमलावर हेलमेट पहने था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने गोली मारी थी. चार गोली लगने से विपिन वहीं ढेर हो गये. गोलियों की आवास सुन आसपास के लोग बाहर निकले, फिर पत्नी आरती कुमारी दौड़कर पहुंचीं. खून से लथपथ विपिन शर्मा को आनन-फानन सदर अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हुलासगंज इलाके से भी काफी संख्या लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे.

अपराधी प्रवृति का था विपिन शर्मा

हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. नगर थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर खून और सब्जी बिखरी मिली. पुलिस ने अनुसार विपिन शर्मा अपराधी प्रवृति का था, उसपर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, चोरी व लूटपाट के कई केस दर्ज हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

भाई की भी हो चुकी है पीट पीट कर हत्या

हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी है. सभी पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. छह साल पहले विपिन शर्मा के बड़े भाई बृजकेतू उर्फ बड़े की हत्या भी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भैख गांव में अपराधियों ने कर दी थी. लाठी-डंडे से पीटकर हत्या की गई थी. विपिन के पिता मुंद्रिका सिंह सूरदास हैं.

Next Article

Exit mobile version