14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद बन रहा मौत कारण, पिछले 15 घंटों में दो लोगों की हत्या

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इन वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. पहली घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांव के बहियार की है तो दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर की है. दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बेगूसराय. बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे है. बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को बेगूसराय में सुबह सवेरे दो लोगों की हत्या कर दी. दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इन वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. पहली घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांव के बहियार की है तो दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर की है. दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. दोनों शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है. दोनों की मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

भूमि विवाद में युवक की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि भूमि विवाद में अपराधियों ने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांव के बहियार की है. एकंबा गांव के बहियार में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार पहले दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, उसके बाद गोलीबारी की घटना हुई. इसी क्रम में युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

खेत में काम कर रहे युवक की हत्या

शनिवार की सुबह सवेरे शहर में एक और हत्या की वारदात हो गयी. शहर के वार्ड नंबर 27 में रहनेवाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने युवक को चार गोलियां दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर की है. मृतक की पहचान लालपुर के वार्ड संख्या 27 के रहने वाले रामबहादुर पंडित के बेटे सुरेश पंडित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह सुरेश सड़क किनारे खेत में काम कर रहा था, तभी बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में सुरेश को चार गोलियां लगीं, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हत्या के कारणों का पता नहीं

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि गोली की आवास सुनकर जबतक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तबतक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. हालांकि बाद में काफी समझाने बुझाने के बार परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. परिजनों का कहना है कि सुरेश का किसी से कोई विवाद नहीं था. गोतिया में जमीन को लेकर एक विवाद जरुर चल रहा है. परिजनों का कहना है कि वो हर दिन की तरह आज भी खेतों में काम कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोग आये और उसपर फायरिंग शुरू कर दी. जब तक लोग वहां पहुंचते अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. काफी नजदीक से गोली मारने के कारण सुरेश की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा

पूरे मामले पर बेगूसराय एसपी ने बताया है कि दोनों वारदातों की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. दोनों मामलों में हत्या के पीछे जमीन विवाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस सभी बिंदूओं पर नजर बनाये हुए हैं. जल्द ही दोनों वारदातों का खुलासा कर दिया जायेगा. आरोपितों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. एसपी ने कहा कि आज की घटना सुबह करीब 10 बजे की है. वारदात के थोड़ी ही देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. एसपी ने बताया कि मृतक का अपने ही भाई से जमीन का विवाद चल रहा था और उसी विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या में शामिल मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें