Land For Job Case: तेजस्वी यादव को दिल्ली के कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मामले में सुनवाई 8 अगस्त तक टली

Land For Job Case: पिछले हफ्ते ही, सीबीआई के द्वारा एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गयी थी. इस पूरक चार्जशीट में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 11:02 AM
an image

Land For Job Case: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का नाम जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की चार्जशीट में जूटने के बाद, आज पहली बार कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई के सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर ये सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट में हुई. कोर्ट ने तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार को बड़ी राहत देते हुए सुनवाई आठ अगस्त तक के लिए टाल दी है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही, सीबीआई के द्वारा एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गयी थी. इस पूरक चार्जशीट में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला

नौकरी के बदले जमीन मामला तब का है जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री हुआ करते थे. आरोप है कि रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू यादव के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कुछ लोगों को नौकरियां दी गयी. इसके बादले में उनसे सस्ते रेट पर जमीन ली गयी. इन प्रोपर्टी की रजिस्ट्री लालू परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर की गयी है. इस केस की दो एजेंसियां जांच कर रही है. मामले के आपराधिक पहलू की जांच सीबीआई कर रही है. जबकि, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के द्वारा की जा रही है.

Also Read: बिहार विधानसभा: तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा, भाजपा ने रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सी पटका
मुझ पर चार्जशीट नया नहीं न ही अंतिम है : तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा झूठ बोलने की बड़ी फैक्ट्री, होलसेलर व डिस्टीब्यूटर है. विधान मंडल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि हम पर कोई पहली बार चार्जशीट नहीं हुई है और न ही यह अंतिम है. रेलवे में जमीन केू बदले नौकरी देने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब का यह मामला है, तब हमारी उम्र ही क्या थी. बावजूद इसके हम पर मामला दर्ज किया जा रहा है. लेकिन, जब से हम विधायक व उपमुख्यमंत्री या मंत्री बने उस वक्त से कौन सा भ्रष्टाचार हमने किया है कि हमें भ्रष्टाचारी कहते है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भाजपा भ्रष्टाचारियों को माला पहना कर पार्टी में शामिल करा रही है. क्योंकि भाजपा वॉशिंग मशीन है, जिसका वाशिंग पाउडर खत्म हो गया है. अब जनता ताला लगायेगी. तेजस्वी ने कहा कि शिक्षकों के मामले को मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं. सदन के बाद शिक्षक नेताओं से मिल कर नियमानुसार पूरी चर्चा करेंगे. क्योंकि बिहार में लोकतंत्र है, लेकिन किसान और पहलवान नाक रगड़ते रह जाते हैं. लेकिन पीएम इन सभी से मिलते नहीं है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री शिक्षकों से मिलकर उनसे चर्चा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को बिहार की जनता और उनके विकास से कोई मतलब नहीं है.

Exit mobile version