Land for Job Scam: मीसा भारती के घर पर CBI की दूसरे दौर की पूछताछ खत्म, लालू से सवाल-जवाब का बनाया वीडियो

Land for Job Scam: मीसा भारती के घर दूसरे दौर की पूछताछ करने पहुंची CBI की टीम वापस चली है. टीम ने करीब चार घंटे की पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार लालू यादव और मीसा भारती से पहली बार में सीबीआई ने करीब 32 सवालों के जवाब मांगे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2023 4:45 PM

Land for Job Scam: मीसा भारती के घर दूसरे दौर की पूछताछ करने पहुंची CBI की टीम वापस चली है. टीम ने करीब चार घंटे की पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार लालू यादव और मीसा भारती से पहली बार में सीबीआई ने करीब 32 सवालों के जवाब मांगे थे. वहीं पूरे पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी है. बता दें कि लालू यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है. पहली पारी की पूछताछ में लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ हुई. इससे पहले सोमवार को लालू यादव की पत्नी तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी उनके आवास पर पूछताछ की गयी थी.

राबड़ी देवी ने कहा- पहले भी हुई जांच, कुछ नहीं मिलेगा

मामले में सीबीआई की पूछताछ को लेकर राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर तीखा हमला किया है. राबड़ी देवी ने साफ कहा कि हमारे यहां इस तरह की जांच पहले भी हुई है. ऐसा चलता रहा है. इससे कुछ नहीं होता. कुछ हासिल नहीं होगा. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही आशंका जतायी थी कि ऐसा कुछ होने वाला है. हर माह-दो माह पर हमारे यहां सीबीआइ, इडी और आयकर की पूछताछ होती रही है. 2024 तक ऐसा ही चलता रहेगा. हमें इससे फर्क नहीं पड़ता.

Also Read: Land For Job Scam क्या है? CBI के जाल में
अपने परिवार संग कैसे फंसे लालू यादव, जानिए पूरा मामला

क्या है मामला

सीबीआइ के द्वारा दर्ज केस के मुताबिक पटना के किशुन देव राय ने 3,375 वर्ग फीट जमीन केवल 3.75 लाख रुपये में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के नाम लिखी. इसी साल उसके तीन बेटों को रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी मिली. संजय राय और धर्मेंद्र राय ने 3375 वर्ग फुट जमीन राबड़ी देवी को ट्रांसफर किया जिसके बदले में उन्होंने रेलवे में नौकरी दी गयी. मामले में पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के साथ 17 लोगों को केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version