Loading election data...

Land for Job Scam: लालू यादव की बहू अस्पताल में हुई भर्ती, CBI के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव

Land for Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी के छापे के बाद उन्हें कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 11:54 AM

Land for Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी के छापे के बाद उन्हें कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह गर्भवती है और बारह घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गई. इसे लेकर लालू यादव ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई इडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है. संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति संघ और भाजपा की राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.

CBI ने पहले भी दिया था समन

तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआइ की तरफ से पहले भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा चूका है. सीबीआइ ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को चार फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. मगर वो उपस्थित नहीं हुए थे. बता दें कि मामले में राबड़ी देवी और लालू यादव से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है. इसके साथ ही, मामले को लेकर ईडी ने शुक्रवार को 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Also Read: ED Raid: जांच में बुरे फंसे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरोपी कंपनी के घर में रहते हैं तेजस्वी यादव
ईडी के छापे में मिले थे लाखों रुपये और डॉलर

शुक्रवार को लालू यादव की तीन बेटियों के साथ तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर भी छापेमारी की गयी थी. ये छापेमारी करीब 12 घंटे के आसपास चली थी. इसमें कथित रुप से लाखों रुपये, दो किलो सोना जिसमें डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का मिला है. इसके अलावा 1900 डॉलर भी मिले थे.

Next Article

Exit mobile version