18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land For Job Scam: लालू यादव की बेटी पहुंची ईडी कार्यालय, रागिनी यादव से घंटों चली पूछताछ

रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में लालू-राबड़ी परिवार के एक और सदस्य से ईडी पूछताछ कर रही है. बुधवार को रागिनी यादव दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची. रागिनी यादव के साथ उनके पति राहुल यादव भी थे. हालांकि राहुल यादव ने उन्हें ईडी कार्यालय के मेन गेट पर ही छोड़ दिया और वहां से निकल गये.

पटना. रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में लालू-राबड़ी परिवार के एक और सदस्य से ईडी पूछताछ कर रही है. बुधवार को रागिनी यादव दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची. रागिनी यादव के साथ उनके पति राहुल यादव भी थे. हालांकि राहुल यादव ने उन्हें ईडी कार्यालय के मेन गेट पर ही छोड़ दिया और वहां से निकल गये. सूत्रों के अनुसार रागिनी यादव को कई कागजात दिखा कर उनसे जानकारी ली जा रही है.

लालू परिवार के इन सदस्यों से अब तक हो चुकी है पूछताछ 

इस केस में इससे पहले ईडी की टीम ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर पूछताछ की थी. उसके एक दिन बाद ही ईडी ने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से लंबी पूछताछ की थी. ईडी इसके अलावे लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डाक्टर मीसा भारती से भी पूछताछ की थी. पिछले 25 मार्च को मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके बाद तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल को लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गयी थी. उसी मामले में अब रागिनी यादव से पूछताछ हो रही है. पिछले कुछ दिनों ईडी और सीबीआई ने लालू परिवार से जुड़े जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उनमें रागिनी यादव का घर भी शामिल था.

रागिनी पर क्या है आरोप

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी की टीम ने ये पाया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में लगभग 150 करोड़ रूपये के एक मकान और प्लॉट को लालू परिवार ने सिर्फ चार लाख रूपये में अपने कब्जे में कर लिया. ये प्लॉट एक कंपनी के नाम पर था. लालू परिवार ने चार लाख रूपये में उस कंपनी के सारे शेयर खरीद लिये. एबी एक्सपोर्ट्स नाम की इस कंपनी के ज्यादातर शेयर तेजस्वी यादव के नाम हैं, जबकि कुछ शेयर रागिनी यादव के नाम पर हैं. रागिनी यादव फिलहाल उस कंपनी की डायरेक्टर भी हैं और वहां उनका नाम रागिनी लालू दर्ज है. ईडी की टीम उसी मामले में रागिनी यादव से पूछताछ कर रही है.

रागिनी लालू-राबड़ी की चौथी बेटी है

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सात बेटियां और दो बेटे हैं. सात बेटियों में से रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथे नंबर की बेटी है. रागिनी यादव की शादी 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुई थी. शादी के बाद 2017 और 2022 में रागिनी यादव के पति राहुल यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तरप्रदेश से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव जीत नहीं पाये थे. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में राहुल यादव ने बताया था कि उनके पास करीब 25 करोड़ रूपए की संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें