Land For Job Scam: लालू के बाद आज तेजस्वी की बारी, इडी कार्यालय पहुंचे आरजेडी नेता…

Land for Job Scam सोमवार को लालू प्रसाद से इडी के अधिकारियों ने करीब 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ किया. आज इसी मामले में तेजस्वी यादव से इडी के अधिकारी पूछताछ करेगें.

By RajeshKumar Ojha | January 30, 2024 12:22 PM
an image

राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी के बदले जमीन मामले में सोमवार को इडी ने पटना में 10 घंटे लंबी पूछताछ की. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई पूछताछ रात 9 बजे तक चली. नौ बज कर पांच मिनट पर लालू प्रसाद अकेले इडी दफ्तर से बाहर निकले. आज (मंगलवार 30 जनवरी) इसी मामले में लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से इडी पूछताछ करेगी. वे इसके लिए इडी कार्यालय पहुंच गए हैं.

इ़डी ऑफिस में उमड़ा राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम

तेजस्वी यादव के इडी ऑफिस पहुंचने से पहले राज्यसभा सदस्य और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 19 जनवरी को ही लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में पूछताछ के लिए समन भेजा था. इसके आलोक में वे आज इडी ऑफिस पहुंचे हैं. उनके इडी दफ्तर पहुंचने से पहले राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम यहां पर पहुंचे हुए हैं.

इडी के कार्यप्रणाली पर आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ईडी सबकी तलाश करेगा. लालू प्रसाद यादव के साथ क्या हुआ और आज तेजस्वी यादव के साथ क्या हो रहा है. जनता इसे देख रही है. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी कुछ इसी प्रकार के हालात हैं. विपक्ष को इस तथ्य को स्वीकार करने की जरूरत है और इसी में उन्हें चुनाव भी लड़ना है.

कल लालू प्रसाद से हुई थी पूछताछ

इससे पहले, सोमवार को सुबह 11 बजे जब लालू प्रसाद से इडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी. मीसा भारती व अन्य समर्थकों ने लालू प्रसाद को इडी दफ्तर के गेट पर छोड़ना पड़ा. किसी और को अंदर जाने की इजाजत नहीं होने के कारण मीसा भारती सहित अन्य सामने एक मंदिर में डेरा जमाये रहे. इडी ने पूछताछ में लालू प्रसाद से नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित करीब 60 से अधिक सवाल अलग-अलग तरीके से पूछे थे. लालू प्रसाद ने सभी सवालों का जवाब सोच-समझ कर दिये. इडी सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक सवाल के जवाब देने में लालू प्रसाद ने औसतन 90 सेकेंड से अधिक का समय लगाया. इडी कार्यालय के बाहर जुटे पार्टी समर्थकों को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

क्या है मामला

लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवायी गयी थी. इडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे. कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली है, जो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है.

Also Read: Land for Job Scam: तेजस्वी यादव से आज इडी करेगी पूछताछ, पढ़िए लालू प्रसाद से क्या सब पूछा
राबड़ी के पूर्व कर्मी ने घूस के रूप में ली थी संपत्ति

इडी ने सोमवार को कहा है कि राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक एक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में इसे उनकी बेटी हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया. इडी ने एक बयान में कहा कि सीबीआइ की प्राथमिकी और आरोप पत्र के अनुसार, अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत के रूप में भूमि हस्तांतरित करने के लिए कहा गया था. इडी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, जिन्हें अभियोजन की शिकायत में आरोपी बनाया गया था, उन्हें अभ्यर्थियों के परिवारों से नाममात्र रुपये के बदले जमीन मिली थी.

Exit mobile version