बिहार में रजिस्ट्री कराना अब हुआ आसान, मधुबनी छोड़ सभी जिलों में शुरू हुई नयी बस सेवा
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन लगभग 200 के आस-पास बसें चलायी गयीं. तकनीकी कारणों से मधुबनी में यह सेवा शुरू नहीं हो सकी.
पटना. बिहार के लोगों के लिए सरकार द्वारा जमीन-फ्लैट के दस्तावेजों का निबंधन कराने के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की गई है. लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय आने-जाने में सुविधा हो इस के लिए वाहन सेवा (रजिस्ट्री शटल) की सोमवार से मधुबनी छोड़ सभी जिलों में शुरुआत कर दी गयी है.
200 के आस-पास बसें चलायी गयीं
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने सोमवार को रजिस्ट्री शटल की शुरुआत के बारे में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन लगभग 200 के आस-पास बसें चलायी गयीं. तकनीकी कारणों से मधुबनी में यह सेवा शुरू नहीं हो सकी जबकि कुछ कार्यालयों में एक हफ्ते पहले ही यह सेवा शुरू हो गयी थी. इस सेवा की शुरुआत हो जाने से अब बिहार वासियों को रजिस्ट्री कार्यालय जानें में काफी सहूलियत होगी.
कॉल सेंटर पर हर दिन मिल रही 30-35 शिकायत
बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 14554 और लैंडलाइन नंबर 0612-2215195, 22308676 पर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस पर हर दिन कार्यालय अवधि में करीब 30-35 शिकायत मिल रही है. सभी शिकायतों का समाधान भी कराया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग इस पर अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज से संबंधित शिकायत भी बता रहे हैं. जिनको संबंधित विभाग को ट्रांसफर किया जा रहा है.
Also Read: लालू और तेजस्वी को जगदानंद सिंह पर ही भरोसा, RJD प्रदेशाध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार होगी ताजपोशी
27 नवंबर को पटना में होगा हाफ मैराथन
मद्य निषेध आयुक्त ने बताया कि आम लोगों तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाने को लेकर 27 नवंबर को राजधानी पटना में हाफ मैराथन का आयोजन भी किया जायेगा. इसमें कई बड़ी हस्तियां भाग लेंगी. अगले हफ्ते तक हाफ मैराथन का रूट व गेस्ट लिस्ट फाइनल कर लिया जायेगा. प्रतियोगिता में जीतने वालों को प्राइज मनी भी मिलेगी. मालूम हो कि बिहार सरकार हर साल 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाती है.