19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में इस तारीख से शुरू होगा विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्य, इन कागजातों को रखें दुरुस्त

Muzaffarpur जिले के सभी प्रखंडों में विशेष भूमि सर्वेक्षण होना है. इसका काम फरवरी माह से छह प्रखंडों में शुरू होगा. सर्वेक्षण के लिए जिला, प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सरकार भवन में इसका कार्यालय बनेगा.

मुजफ्फरपुर: जिले के सभी प्रखंडों में विशेष भूमि सर्वेक्षण होना है. इसका काम फरवरी माह से छह प्रखंडों में शुरू होगा. सर्वेक्षण के लिए जिला, प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सरकार भवन में इसका कार्यालय बनेगा. राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत औराई, बोचहां, कटरा, मड़वन, बंदरा, मुरौल, में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

अमीन को किया जा रहा बहाल

विभाग ने बंदोबस्त कार्यालय को विशेष सर्वेक्षण के लिए नक्शा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करायी है. वहीं इसको लेकर अमीन की बहाली तेजी से हो रही है. इसके लिए कुल 472 गांव को चुना गया है. इसमें बंदरा के 43, औराई के 116, बोचहां के 134, कटरा के 80, मड़वन के 62, मुरौल के 37 गांव शामिल है. इसके लिए बंदरा में 2, मुरौल में 1, कटरा में 3, बोचहां में 4, औराई में 4, मड़वन में 2 शिविर का आयोजन किया जायेगा.

2024 तक राज्य में सर्वे पूरा करने का है लक्ष्य

बता दें कि अगले 2 साल 2024 के आखिर तक पूरे राज्य में सर्वे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फिलहाल प्रथम चरण के 20 जिलों के 89 अंचलों में भूमि सर्वेक्षण के विभिन्न चरणों का काम चल रहा है. जहां कुल 208 शिविरों के अंतर्गत 4989 गांवों में प्रारूप प्रकाशन का काम फरवरी 23 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है.

भूमि सर्वेक्षण करना महागठबंधन सरकार की प्राथमिकता

बता दें कि बीते दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा था कि भूमि सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करना महागठबंधन सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा था कि फरवरी तक 10000 सर्वे कर्मियों की बहाली कर निर्धारित समय सीमा के भीतर जमीन सर्वे को पूरा कर पाना संभव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें