Loading election data...

Bihar:हजारों में पढ़ाई कर लाखों में कमाई करने का सुनहरा मौका,यहां निकला है ‘लैंड सर्वेयर’ सहित अन्य कोर्स

'लैंड सर्वेयर' और 'डाटा इंट्री एंड फिनान्सियल अकाउंटिंग' कोर्स के लिए अभ्यर्थी पांच से 23 सितंबर तक कालेज के आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पालिटेक्निक में दो नए कोर्स का संचालन होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 8:08 PM

मुजफ्फरपुर. सरकार कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके लिए नये- नये कोर्स की शुरुआत की जा रही है. जिससे छात्र कोर्स कर रोजगार प्राप्त कर सके. कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. जिले के बेला स्थित राजकीय महिला पालिटेक्निक में दो नए कोर्स का संचालन होने जा रहा है. विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग ने ‘लैंड सर्वेयर’ और ‘डाटा इंट्री एंड फिनान्सियल अकाउंटिंग’ कोर्स के संचालन की मान्यता दी है. इसको लेकर विभाग के तरफ से अधिसूचना कर दी गई है. इसी सत्र से इन दोनों कोर्स में नामांकन शुरू होगा.

23 सितंबर तक आवेदन

‘लैंड सर्वेयर’ और ‘डाटा इंट्री एंड फिनान्सियल अकाउंटिंग’ कोर्स के लिए अभ्यर्थी पांच से 23 सितंबर तक कालेज के आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये आनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. इसके बाद भुगतान की रशिद और अपने प्रमाणपत्रों का पीडीएफ बनाकर कालेज के ई-मेल आइडी पर 24 सितंबर तक भेजना है. 25 सितंबर को इस कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है.

दो किस्तों में जमा कर सकते हैं फीस

बता दें कि ‘लैंड सर्वेयर’ और ‘डाटा इंट्री एंड फिनान्सियल अकाउंटिंग’ कोर्स के लिए मैट्रिक या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. लैंड सर्वेयर कोर्स 12 महीने का है. इसके लिए 10 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है. पहली किस्त में छह हजार और दूसरी में चार हजार रुपये की फीस जमा करनी है. वहीं, डाटा इंट्री एंड फिनान्सियल अकाउंटिंग कोर्स छह महीने का है. इसके लिए 6 हजार रुपये शुल्क निर्धारित है. पहली किस्त में 3,500 और दूसरी किस्त में 2,500 रुपये देने होंगे.

Next Article

Exit mobile version