पटना के कन्हौली में बस स्टैंड के लिए 50 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, रिंग रोड के बगल में होगा निर्माण

पटना के कन्हौली में नये बस स्टैंड का निर्माण बुडको को करना है. बुडको को कितनी जमीन की आवश्यकता है, उसके अनुसार मांग किये जाने संबंधी पत्र मिलने पर जिला प्रशासन को जमीन का अधिग्रहण करना है

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 2:29 AM

पटना में एक और नए बस स्टैन्ड का निर्माण होने जा रहा है. कन्हौली में बनने वाले इस नए बस स्टैन्ड से पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. बस स्टैंड के निर्माण के लिए जगह चिह्नित हुई है. इसके लिए कन्हौली व परखोद्दीपुर पैनाठी में कुल 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रक्रिया की गयी है.

बुडको को करना है निर्माण

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नये बस स्टैंड का निर्माण बुडको को करना है. बुडको को कितनी जमीन की आवश्यकता है, उसके अनुसार मांग किये जाने संबंधी पत्र मिलने पर जिला प्रशासन को जमीन का अधिग्रहण करना है. इसे लेकर बुडको से जमीन अधिग्रहण को लेकर अधियाचना का इंतजार है. बुडको से अधियाचना मिलने के बाद जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करेगा.

रिंग रोड के बगल में बनेगा बस स्टैंड

नये बस स्टैंड का निर्माण पटना के शेरपुर-कन्हौली रिंग रोड के बगल में प्रस्तावित है. इसके लिए बिहटा अंचल के कन्हौली में 13 एकड़ व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण की तैयारी है. केवल बुडको से मांग पत्र का इंतजार है. मांग पत्र मिलने के बाद अधिग्रहण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

Also Read: पटना रिंग रोड : कन्हौली-शेरपुर के बीच होगी 187 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, जानें कहां और कितना होगा अधिग्रहण
अधिक स्ट्रक्चर ध्वस्त होने की वजह से बदली जगह

सूत्र ने बताया कि पहले बिहटा अंचल के कन्हौली में जमीन अधिग्रहण कर बस स्टैंड का निर्माण होना था. बस स्टैंड के लिए जमीन अधिग्रहण होने पर प्रस्तावित एरिया में अधिक घर होने से स्ट्रक्चर को ध्वस्त करना पड़ता. इस वजह से पटना रिंग रोड के बगल में बस स्टैंड निर्माण का निर्णय लिया गया. इस वजह से कन्हौली व कन्हौली से सटे परखोद्दीपुर पैनाठी गांव में जमीन अधिग्रहण कर नया बस स्टैंड बनना है. कन्हौली गांव के सटे होने के कारण वहां भी जमीन का अधिग्रहण होगा.

Next Article

Exit mobile version