हाजीपुर में एक दर्जन होटलों में छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां

Hajipur News : जिला मुख्यालय-हाजीपुर के होटलों में बीती रात अग्निपथ को लेकर फिर से माहौल खराब ना हो इसके लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की गई. एक दर्जन से ज्यादा होटलों में एसडीएम व एसडीपीओ ने छापेमारी की. आपत्तिजनक स्थिति में महिला-पुरुष को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2022 5:40 PM

वैशाली. जिला मुख्यालय-हाजीपुर के होटलों में बीती रात अग्निपथ को लेकर फिर से माहौल खराब ना हो इसके लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की गई. एक दर्जन से ज्यादा होटलों में एसडीएम व एसडीपीओ ने छापेमारी की . छापेमारी में आधा दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिला मुख्यालय के हाजीपुर स्टेशन के नजदीक के सभी होटलों में पुलिस ने की थी छापेमारी. छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में महिला-पुरुष को पकड़ा गया.

महिला व पुरुष आपत्तिजनक हालत में बरामद

दरअसल पुलिस मुख्यालय से अलर्ट किया गया था कि अग्निपथ को लेकर लोग फिर से हंगामा करने की साजिश रच सकते हैं. इसके बाद वैशाली पुलिस ने टीम बनाकर कई होटलों पर छापेमारी करने की योजना बनाई. जहां संभावित रूप से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस को अंदेशा था कि उपद्रव की साजिश करने वाले ज्यादातर लोग ऐसे ही होटलों में हो सकते हैं. जब पुलिस ने ऐसे होटल में छापेमारी की तो आधा दर्जन महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. हालांकि पुलिस अब तक इस मामले में ज्यादा कुछ भी नहीं बता पा रही है. जाहिर है हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्टेशन के पास होटलों में की गई छापेमारी

इस बाबत सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्टेशन के पास कई होटलों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान एक होटल से आधा दर्जन युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हैरत की बात तो यह है कि पुलिस अग्निपथ योजना की आड़ में उपद्रव फैलाने की साजिश को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हो गया. इसे देख कर पुलिस प्रशासन भी दंग रह गई.

एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि यह रूटीन अभियान

एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि यह रूटीन अभियान है, इसके तहत आगे भी न सिर्फ होटलों में बल्कि लॉज और कोचिंग संस्थानों में भी रेड की जाएगी, ताकि घटना होने से पहले ही उसे रोका जा सके. पुलिस की इस कार्रवाई से हाजीपुर शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version