Loading election data...

बिहार के छात्रों के लिए आखिरी मौका, सर सीवी रमन टैलेंट सर्च परीक्षा के लिए 5 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता में जिलास्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वालों को पांच हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को तीन हजार व तीसरा स्थान पाने वाले को दो हजार दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 3:15 PM

बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आगामी 28 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सम्मानित करने के लिए सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में वर्ग सात, आठ व नौवीं के बच्चे भाग लेंगे. सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 के नाम से होने वाली परीक्षा में नि:शुल्क आवेदन लिया जायेगा.

17 से 20 फरवरी तक होगी परीक्षा 

परीक्षा के लिए 20 जनवरी से आवेदन प्रारंभ है और पांच फरवरी तक आवेदन लिया जायेगा.10 से 12 फरवरी को बच्चे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे. परीक्षा 17 से 20 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर पुरस्कार दिया जायेगा. छात्र छात्रा आवेदन विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले 10 परीक्षार्थियों को विज्ञान दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लैपटॉप, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पुरस्कृत होंगे छात्र 

सर सीवी रमन टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक वैभव चौधरी ने डीएम व डीइओ को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में बताया है कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 

17 से 20 फरवरी को सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन बहू विकल्पीय प्रश्नों के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से प्रारंभ है. पांच फरवरी तक विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग बिहार तथा बिहार काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भरा जायेगा. उक्त प्रतियोगिता में सात, आठ व नौवीं के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. तीनों स्तरों के लिए एक ही प्रश्न पत्र होंगे. प्रश्नों की संख्या 25 व पूर्णांक 100 होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जायेंगे.

Also Read: Sarkari Naukri : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन
पहला, दूसरा व तीसरा स्थान लाने वाले को मिलेगा पुरस्कार

सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता में जिलास्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वालों को पांच हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को तीन हजार व तीसरा स्थान पाने वाले को दो हजार दिया जायेगा. वहीं, नकद पुरस्कार के साथ मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे. वहीं, राज्य स्तर पर टॉप 10 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल तथा सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version