बिहार के बाद अब राजस्थान में छात्रों पर लाठीचार्ज, कई छात्रों को लगी चोट, DSP का भी फूटा सिर

Bihar-Rajasthan Lathicharge News: राजस्थान के जयपुर और बिहार के पटना में पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी. कई छात्रों को इस लाठीचार्ज में चोटें आयीं हैं. तो कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. खबर है कि छात्र बिना अनुमति के रैली निकाल रहे थे जिसके बाद पुलिस से इनकी झड़प हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 5:39 PM

Bihar-Rajasthan Lathicharge News: राजस्थान के जयपुर में पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र जख्मी हो गये. दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में छात्र चुनाव रैली निकाल रहे थे. लेकिन छात्रों ने रैली के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. जिसके बाद जब पुलिस ने छात्रों की रैली को रोका तो दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों को चोट आयी है. कई छात्र घायल हुए है तो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी हैं. डीएसपी का सिर भी फूट गया है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में पुलिस का लाठीचार्ज: राजस्थान विश्वविद्यालय में हुए बवाल के बाद कई थानों की पुलिस को विश्वविद्यालय भेजा गया. लेकिन उग्र छात्रों की भीड़ को काबू में न होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर आज नामांकन दाखिल करने की तारीख थी. लेकिन इस दौरान छात्रों के एक गुट ने रैली निकाल दी, और जब पुलिस ने रोका तो दोनों पक्षों में तकरार शुरू हो गया. घटना के बात विश्वविद्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे: पुलिस का डंडा सिर्फ राजस्थान में ही नहीं लहराया, कानून का डंडा बिहार की राजधानी पटना में भी जमकर बरसा. यहां भी निशाना छात्र बने. पटना में रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए. दरअसल, पटना में छात्र टीईटी परीक्षा कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस न बल दिखाते हुए लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठी चार्ज में कई छात्रों को चोटें आयी है.

पुलिस के जवानों ने जमीन पर छात्रों को गिरा कर उन्हें घसीटा. इस दौरान एक वीडियो भी खूब वायरस जिसमें तिरंगा लिए एक छात्र को पुलिस गिराकर उसे घसीट रही है. बता दें, शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. कई जिलों से अभ्यर्थी पटना पहुंचे थे. घटना के बाद पुलिस की बर्बरता पर सवाल उठ रहे हैं.

Also Read: बीजेपी का AAP पर बड़ा हमला, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल मॉडल का हो गया भंडाफोड़

Next Article

Exit mobile version