सीतामढ़ी. बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है. सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा से बाजीतपुर के बीच बुधवार को बाइक सवार लुटेरों ने लूटपाट के दौरान एक वकील को गोली मार दी. गोली लगने से वकील लक्ष्मीकांत झा बुरी तरह घायल हो गये. इस दौरान लुटेरों ने उनके भाई से बाइक छीन ली और मौके से फरार हो गये. दोनों भाई अपने पैतृक निवास से महिसार लौट रहे थे. घायल वकील को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता लक्ष्मीकांत झा (53) और उनके भाई केशव झा दोनों अपने बाइक से पैतृक निवास महिसार से लौट रहे थे. इसी बीच में लगमा और सुभई गांव के बीच एनएच 77 के पास घात लगाये दो बाइक पर सवार छह लुटेरों ने उन्हें रोका और उनके भाई केशव झा की बाइक छीनने की कोशिश करने लगे. वकील लक्ष्मीकांत झा ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. उन्हें दो गोली लगी है. एक गोली सीने को छू के निकली और दूसरी हाथ में लगी. इधर भाई से उनकी बाइक छीनकर सभी लुटेरे भाग निकले. इसके बाद आनन-फानन में वकील को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
घटना की जानकारी मिलते ही SDPO सुबोध कुमार घटना की जानकारी लेने हॉस्पिटल पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है. चार संदिग्धों को चिन्हित करते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के संबंध में डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.